Homeस्पोर्ट्सIPL के बाद भारत नहीं बल्कि इस देश की टीम के साथ...

IPL के बाद भारत नहीं बल्कि इस देश की टीम के साथ जुड़ेंगे स्टार स्पिनर यूजवेंद्र चहल.. टीम ने की पुष्टि

टीम ने खुशी जाहिर करते हुए चहल के जुड़ने की पुष्टि की. बता दें कि स्टार स्पिनर चहल लंबे अरसे से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.

Yuzvendra Chahal: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल खेलने के बाद एक नई टीम के साथ जुड़ने वाले है. टीम ने खुशी जाहिर करते हुए चहल के जुड़ने की पुष्टि की. बता दें कि स्टार स्पिनर चहल लंबे अरसे से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.

चहल ने अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 जनवरी 2023 को खेला था. वहीं अपना आखिरी टी20 मैच अगस्त 2023 में वेस्टइंजीज के खिलाफ खेला था. अब चहल एक नई टीम के साथ जुड़ रहे है. तो आईए आपको बताते हैं कि युजवेंद्र चहल किस टीम के साथ खेलने वाले हैं.

इस टीम की तरफ खेलेंगे युजवेंद्र चहल

दरअसल स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल खेलने के बाद इंग्लैंड के नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से काउंटी चैंपियनशिप और वन-डे कप में हिस्सा लेने वाले हैं. इस बात की पुष्टि नॉर्थम्पटनशायर ने की है. इंग्लिश क्लब नॉर्थम्पटनशायर ने बीते गुरुवार, 13 मार्च 2025 को एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आगामी जून से लेकर सीजन के अंत तक नॉर्थम्पटनशायर की टीम का हिस्सा रहेंगे.

पिछले सीजन कमाल का रहा था प्रदर्शन

बता दें कि पिछले सास नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से खलते हुए चहल ने कमाल का प्रदर्शन किया था. चहल ने टीम को चौथे पायदान तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी. टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने चार मैचों में 21.10 की औसत से 19 विकेट चटकाए थे.

कैसा रहा इंटरनेशनल करियर?

आपको बता दें कि चहल ने भारत के लिए अबतक 72 वनडे और 80 टी20 मुकाबले खेले हैं. जहां उन्होंने वनडे की 69 पारियों में 27.13 की औसत से 121 विकेट चटकाए हैं. जबकि टी20 की 79 पारियों में 25.09 की औसत से 96 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं.

spot_img
1,712FansLike
6,641FollowersFollow
118FollowersFollow
15,300SubscribersSubscribe