Homeस्पोर्ट्सहर्षित राणा ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले...

हर्षित राणा ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

Harshit Rana New Record: भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपने पहले ही वनडे डैब्यू मैच में ऐसा कमाल कर दिया कि वह इतिहास के पन्नों के दर्ज में हो गया. हर्षित राणा ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ ही भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया.

हर्षित ने बनाया यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड

दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. जहां तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने वनडे में डेब्यू किया. इस मैच में हर्षित ने तीन विकेट झटके. इसी के साथ ही हर्षित ने इंटरनेशनल मैचों के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू मैच में तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दिया.

इंटरनेशनल मैचों के तीनों फॉर्मेट में झटके तीन विकेट

हर्षित ने इंगैंड के खिलाफ अपने पहले वनडे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके. उन्हें इस दौरान अपने सात ओवरों के स्पेल में 53 रन लुटाए. हर्षित ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में डेब्यू करते हुए तीन विकेट चटकाए थे.

वहीं हर्षित राणा ने बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट में डेब्यू करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में भी 48 रन देकर तीन विकेट लिए थे.

पहले मैच का परिणाम

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराते हए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था, जहां इंग्लैंड की पूरी टीम 47.4 ओवरं में 248 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 38.4 ओवरों में ही जीत दर्ज कर ली. भारत की तरफ से शुभमन गिल सबसे ज्यादा 87 रन बनाए. वहीं श्रेयस अय्यर ने 59 और अक्षर पटेल ने 52 रनों की पारी खेली.

spot_img
1,710FansLike
6,615FollowersFollow
118FollowersFollow
15,400SubscribersSubscribe