ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इस वक्त पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जा रहा है. जहां कई सारे रिकॉर्ड बन रहे हैं और टूट रहे हैं. इसी बीच अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जादरान ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए है.
तो आईए जानते हैं कि अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने कौन सा रिकॉर्ड बना दिया जो अब तक कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया है.
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया
बुधवार, 26 जनवरी को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया. जहां अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में आठ रनों से हराया. अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेटों के नुकसान पर 325 रनों का स्कोर खड़ा किया. अफानिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवरों में ऑलआउट हो गई और आठ रनों से हार का सामना करना पड़ा.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. अफगानिस्तान ने अपने तीन बल्लेबाज मात्र 37 रनों के स्कोर पर गंवा दिए. हालांकि इसके बाद अफगानिस्तान की टीम ने वापसी करते हुए एक बड़ा स्कोर बनाया और जीत दर्ज की.
इब्राहिम जादरान ने बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड
दरअसल अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में एक बड़ा शतक लगाते हुए एक महा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. जादरान ने 146 गेंदो में 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से 177 रनों की एक बड़ी शतकीय पारी खाली, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई. इस पारी के साथ ही जादरान ने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के बेन डकेट के नाम था. डकेट ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रनों की पारी खेली थी.
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
- इब्राहिम जादरान, 177 रन बनाम इंग्लैंड, 2025
- बेन डकेट, 165 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2025
- नाथन एश्ले, 145* रन बनाम अमेरिका, 2004
- एंडी फ्लावर, 145 रन बनाम भारत, 2002
- सौरव गांगुली, 141* रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2000