Homeस्पोर्ट्सICC की वनडे टीम ऑफ द ईयर की हुई घोषणा, एक भी...

ICC की वनडे टीम ऑफ द ईयर की हुई घोषणा, एक भी भारतीय क्रिकेटर शामिल नहीं, जानें कौन हैं कप्तान?

ICC Men’s ODI Team Of The Year 2024: आईसीसी (ICC) ने साल 2024 की पुरुष वनडे टीम ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी है. इस टीम में पिछले साल यानी कि 2024 में वनडे क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. टीम में कई देशों के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

टीम की कमान इस देश के खिलाड़ी को मिली

हालांकि आप सोच रहें होंगे कि इस टीम का कप्तान किसे बनाया गया है तो चलिए आपको बताते हैं कि ICC की इस टीम का कप्तान श्रीलंका के चरिथ असलांका को बनाया गया है. टीम में श्रीलंका के चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. चरिथ असलांका ने 2024 में 16 वनडे मैचों में 50.2 की औसत से 605 रन बनाए, जिसमें एक शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं.

एक भी भारतीय खिलाड़ी जगह नहीं बना पाए

बता दें कि ICC की साल 2024 की वनडे टीम ऑफ द ईयर की लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी जगह नहीं बना पाए. टीम से सबसे ज्यादा श्रीलंका के चार, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तीन- तीन और वेस्टइंडीज का एक खिलाड़ी शामिल है.

भारत ने 2024 में इतने मैच खेले

भारतीय टीम ने पिछले साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में ही केवल तीन वनडे मैच खेले है. जहां भारत को  दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा जबकि एक मुकाबला ड्रॉ हुआ था.

ICC पुरुष वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024

चरिथ असलांका (कप्तान) (श्रीलंका), सैम अयूब (पाकिस्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान), पथुम निसांका (श्रीलंका), कुसल मेंडिस (विकेट कीपर) (श्रीलंका), शेरफेन रदरफोर्ड (वेस्टइंडीज), अजमतुल्लाह उमरजई (अफगानिस्तान), वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान), हारिस रऊफ (पाकिस्तान), ए एम ग़ज़नफ़र (अफगानिस्तान).

spot_img
1,712FansLike
6,649FollowersFollow
118FollowersFollow
15,300SubscribersSubscribe