ICC T20 Ranking: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला गया. जहां भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के बाद आईसीसी टी20 रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. कई खिलाड़ियों ने अपने रैंकिंग में बड़ा छलांग लगाते हुए अपने सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है तो कई खिलाड़ियों को अपने रैंकिंग में काफी नुकसान हुआ है.
आईए यहां जानते हैं कि किस- किस क्रिकेटरों की रैंकिंग में सुधार हुई है तो कैन रैंकिंग में नीचे चले गए हैं.
तीसरे मुकाबले का परिणाम क्या रहा?
भारत और इंग्लैंड के बीच हुए तीसरे मुकाबले में भारत को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 171 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. इंग्लैंड की तरफ से बैन डकेट ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए थे. वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने 43 और कप्तान जोस बटलर ने 24 रनों की पारी खेली थी. इंग्लैंड के 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 145 रन ही बना सकी. भारत की तरफ सबसे ज्यादा 40 रन हार्दिक पांड्या ने बनाए. वहीं अभिषेक शर्मा ने 24 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज अपने पांव नहीं जमा सका.
तिलक वर्मा की टी20 में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
तीसरे मुकाबले के बाद आईसीसी की टी20 रैंकिंग में बदलाव देखने को मिला. जहां भारतीय और इंग्लैंड दोनों टीम के खिलाड़ियों को हुआ. भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा, अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए नंबर 2 पर पहुंच गए.
आदिल रशिद बने नंबर-1 बॉलर
वहीं इंग्लैंड के स्टार स्पिनर आदिल रशिद 718 रेटिंग प्वाइंट के साथ टी20 में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए. रशिद ने एक स्थान की छलांग लगाकर पहले पायदान पर कब्जा जमाया. आदिल रशिद ने भारत और इंग्लैंड के बीच हुए तीसरे मुकाबले में किफायती गेंदबाजी की थी.
वरुण चक्रवर्ती टॉप- 5 में पहुंचे
इसके साथ ही भारत के युवा स्पनर वरुण चक्रवर्ती ने भी आईसीसी रैंकिंग में भी जबरदस्त छलांग लगाई हैं. चक्रवर्ती ने 25 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए टॉप- 5 में जगह बनाई. वरुण चक्रवर्ती अब 679 रेटिंग प्वाइंट के साथ पांचवे स्थान पर है. वहीं स्पिनर अक्षर पटेल 11वें पायदान पर पहुंच गए है.
इन स्टार खिलाड़ियों के रैंकिंग में हुआ नुकसान
बता दें कि आईसीसी टी20I बल्लेबाजी रैंकिंग में संजू सैमसन को 12 स्थानों का नुकसान हुआ है, जिससे वह अब 29वें पायदान पर हैं. वहीं विराट कोहली को तीन स्थानों का नुकसान झेलना पड़ा जिस कारण वे 70वें स्थान पर पहुंच गए हैं.