ICC Champions Trophy Final Match 2025: भारत ने कल यानी कि रविवार, को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराते हुए चैंपियंस ट्राफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराते हुए तीसरी बार चैंपियंस ट्राफी पर कब्जा जमाया.
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 251 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिशेल ने सबसे ज्यादा 63 रनों की पारी खेली. वहीं माइकल ब्रेसवेल ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं भारत के लिए कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो- दो विकेट झटके. मोहम्मद शमी और रवींद्र जाडेजा के खाते में एक- एक विकेट गया.
रोहित शर्मा की कप्तानी पारी से न्यूजीलैंड टीम पस्त
न्यूजीलैंड के दिए 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 49 ओवरों में हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शतकीय साझेदारी करते हुए भारत को एक अच्छी शुरुआत दिलाई. रोहति शर्मा ने 72 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं शुभमन गिल ने 32 रन बनाएं. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 48 और विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल ने 34 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली.
प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज इनके नाम
फाइनल मैच में कप्तान रोहित शर्मा को शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. रोहित शर्मा ने 73 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 76 रन बनाएं. वहीं पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रचिन रविंद्र को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.