भारतीय महिला क्रिटेकर गोंगाडी तृषा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बनी

ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2025: आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 मलेशिया में खेला जा रहा है. जहां भारतीय टीम चार मुकाबलों में चार जीत के साथ अभी तक शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच भारतीय टीम की एक बल्लेबाज ने अपने बल्ले से ऐसा कारनामा कर दिखाया कि वह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया.

भारत की सलामी बल्लेबाज गोंगाडी तृषा ने रचा इतिहास
दरअसल मंगलवार, 28 जनवरी को भारत और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला खेला गया. जहां भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज गोंगाडी तृषा ने इतिहास रच दिया. 19 वर्षीय तृषा ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 110 रनों की पारी खेली. तृषा ने इस दौरान 186 के स्ट्राइक रेट से आक्रमक बलेलबाजी करते हुए 13 चौके और चार शानदार छक्के लगाए.

विश्व का पहली महिला क्रिकेटर बनीं

इस शतकीय पारी के साथ ही गोंगाडी तृषा महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली सिर्फ भारत की ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं.

मैच का परिणाम क्या रहा?

भारत और स्कॉटलैंड के बीच यह मुकाबला कुआलालंपुर में खेला गया. मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में मात्र एक विकेट के नुकसान पर 208 रनों विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. तृषा के शतकीय पारी के अलावा जी कमलिनी ने 42 गेंद में 51 रनों को अर्द्धशतकीय पारी खेली. जबकि सानिका चालके ने 20 गेंदों में 29 रन बनाएं.

स्कॉटलैंड महज इतने रनों पर ढेर, भारत की बड़ी जीत

भारत के 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की पूरी टीम 14 ओवरों में महज 58 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. और भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 150 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. स्कॉटलैंड टीम के केवल चार बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को पार कर सके.
वहीं भारत की तरफ से गेंदबाज आयुषी शुक्ला ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में मात्र 8 रन देते हुए चार विकेट झटके. जबकि वैष्णवी शर्मा और गोंगाडी तृषा तीन-तीन विकेट लेने में कामयाब रहे.

spot_img
1,708FansLike
6,694FollowersFollow
118FollowersFollow
15,200SubscribersSubscribe