Homeदेशजसप्रीत बुमराह का जलवा, ICC का यह अवार्ड पाने वाले पहले भारतीय...

जसप्रीत बुमराह का जलवा, ICC का यह अवार्ड पाने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज

Jasprit Bumrah Won ICC Mens Test Cricketer of The Year 2024:  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद भारतीय टेस्ट टीम की काफी अलोचना हो रही थी. हालांकि इसी बीच भारतीय टीम को एक बड़ी खुशी मिल गई है.

आईसीसी (ICC) ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को साल 2024 का बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर चुना है. बुमराह ICC का यह अवार्ड पाने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं.

साल 2024 रहा बुम- बुम के नाम

साल 2024 में जसप्रीत बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन कमाल का रहा है. बुमराह ने भारतीय टीम के लिए रेड बॉल क्रिकेट में कुल 13 मुकाबले खेले. जहां उन्होंने 14.92 के औसत से 71 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. वहीं अगर पिछले साल 2024 में भारत के प्रमुख सारीज की बात करें तो बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान कर दिया था. बुमराह ने सिर्फ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेट हासिल किए थे.

अबतक छह भारतीय को मिला यह अवार्ड

भारतीय टीम से अबतक कुल छह खिलाड़ियों को बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर के अवार्ड से नवाजा गया है. जिसमें राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है.

इस भारतीय क्रिकेटर को मिला था पहला अवार्ड

भारत की तरफ से सबसे पहले दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला था. उन्होंने 2004 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस उपलब्धि को अपने नाम किया था. उसके बाद साल 2009 में गौतम गंभीर, 2010 में वीरेंद्र सहवाग, 2016 में रविचंद्रन अश्विन, 2018 में विराट कोहली को यह अवार्ड मिल चुका है.

स्मृति मंधाना को वनडे के लिए मिला सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का अवार्ड

एक तरफ जहां जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट फॉर्मेट में आईसीसी का खास अवार्ड अपने नाम किया है. तो वहीं दूसरी ओर भारतीय महिला टीम की शानदार बल्लेबाज और उप कप्तान स्मृति मंधाना को भी आईसीसी ने महिला कैटेगरी में स्पेशल अवार्ड से नवाजा. मंधाना को आईसीसी ने साल 2024 की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना है.
बाएं हाथ की शानदार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पिछले साल 2024 में 13 पारियों में 747 रन बनाए हैं. जो एक कैलेंडर वर्ष में उनका सार्वाधिक रन है.

spot_img
1,712FansLike
6,649FollowersFollow
118FollowersFollow
15,300SubscribersSubscribe