Homeस्पोर्ट्सRCB Vs DC: बेंगलुरु ने पिछली हार का लिया बदला, दिल्ली को...

RCB Vs DC: बेंगलुरु ने पिछली हार का लिया बदला, दिल्ली को छह विकेट से हराया.. विराट और क्रुणाल की फिफ्टी

आईपीएल 2025 के 46वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराते हुए इस सीजन की सातवीं जीत दर्ज की.

RCB Vs DC: आईपीएल 2025 के 46वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराते हुए इस सीजन की सातवीं जीत दर्ज की. इस जीत के साथ हीबेंगलुरु प्वांट्स टेबल के टॉप पर काबिज हो गई.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 162 रन बनाए.

के एल राहुल के अलावा ने बनाए सबसे ज्यादा रन

दिल्ली की तरफ से विकेट कीपर बल्लेबाज के एल राहुल ने सबसे ज्यादा 39 गेंदों में 41 रन बनाए. राहुल ने अपनी इस पारी के दौरान तीन चौके लगाए. इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों में 34 और अभिषेक पोरेल ने 11 गेंदों में 28 रनों की तेज पारी खेली.

भुवनेश्वर कुमार की धरदार गेंदबाजी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 33 रन देते हुए तीन विकेट झटके. वहीं जोश हेजलवुड ने दो और यश दयाल और क्रुणाल पांड्या ने एक- एक विकेट लिया.

बेंगलुरु की शुरुआत खराब, लेकिन जीत शानदार

दिल्ली कैपिटल्स के दिए 163 रनों के लक्ष्य को बेंगलुरु ने 18.3 ओवरों में हासिल कर लिया. हालांकि बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने तीसरे ही ओवर में जैकब बेथेल का विकेट गंवा दिया. वहीं देवदत्त पाडिकल और कप्तान रजत पाटीदार भी जल्दी में आउट हो गए.

विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या ने संभाली पारी

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने विराट कोहली का अच्छा साथ निभाया और टीम को एक शानदार जीत दिलाई. क्रुणाल ने 47 गेंदों में महत्वपूर्ण और तूफानी पारी खेली. जिसमें क्रुणाल ने पांच चौके और चार छक्के लगाए. वहीं विराट कोहली ने 47 गेंदों में 51 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली.

दिल्ली की तरफ से कप्तान अक्षर पटेल ने चार ओवरों में 19 रन देते हुए दो विकेट झटके. वहीं एक विकेट दुष्मंथा चमीरा के खाते में गया.

spot_img
1,715FansLike
6,521FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe