Ranji Trophy 2024- 2025: अंतर्राष्ट्रीय मैचों में लगातार फ्लॉप होने के बाद भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला घरेलू क्रिकेट में भी नहीं चल रहा है. रोहित काफी लंबे समय बाद रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलने उतरे थे. क्रिकेट फैंस को उनसे काफी उम्मीद थी, परंतु उन्होंने एक बार फिर क्रिकेट फैंस को निराश किया.
महज इतने ही रन बना सके रोहित शर्मा
मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रोहित शर्मा 19 गेंदों में महज तीन ही रन बना सके. रोहित को जम्मू- कश्मीर के गेंदबाज उमर नाजिर ने पीके डोगरा के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन भेजा.
Rohit Sharma out for 3 in 19 😶
Embarrass!ng #RohitSharma
— Veena Jain (@DrJain21) January 23, 2025
युवा बल्लेबाज यशस्वी का भी नहीं चला बल्ला
वहीं रोहित के साथ पारी ओपन करने उतरे भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी कुछ खास नहीं कर सके और चार रनों के स्कोर पर आउट हो गए.
जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई की पूरी टीम 120 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. मुंबई की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए.
शुभमन गिल ने भी किया निराश
रोहित, यशस्वी के अलावा भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला नहीं चला. कर्नाटक के खिलाफ पंजाब की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे शुभमन भी महज चार रन ही बना सके.
दस साल बाद घरेलू क्रिकेट में उतरे थे रोहित
रोहित शर्मा ने आखिरी बार 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का मैच खेला था. जहां उन्होंने शानदार शतक लगाया था. परंतु 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में उतरे रोहित से क्रिकेट फैंस को उनके फॉर्म में वापसी की उम्मीद थी. लेकिन उन्होंने सबको निराश किया. रोहित शर्मा लंबे समय से अपने फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं. फॉर्म में वापसी के लिए ही रोहित ने घरेलू क्रिकेट की तरफ रुख किया, परंतु रोहित के साथ- साथ फैंस को भी निराशा हाथ लगी.