विराट कोहली ने फैंस को फिर किया निराश.. रणजी में भी नहीं चला बल्ला, मात्र इतने रन बनाएं

Virat Kohli In Ranji Trophy: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली को रन बनाते हुए देखने पहुंची क्रिकेट फैंस को निराशा हाथ लगी. कोहली लगभग 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेल रहे हैं. दिल्ली और रेलवे के बीच हो रहे मुकाबले के दूसरे दिन कोहली बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे थे. परंतु वह अपने बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा सके और सस्ते में आउट हो गए.

विराट कोहली लगातार कुछ समय से अपने फॉर्म से जूझ रहे हैं. फॉर्म में वापसी के लिए उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया था.

फैंस की खुशी निराशा में बदली

विराट कोहली के रणजी खेलने की खबर पर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित थे. कोहली को देखने भारी संख्या में फैंस दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे हुए थे. लेकिन फैंस की खुशी निराशा में बदल गई.

मात्र इतने ही रन बना सके विराट

दिल्ली के बैटर यश धुल के 32 रन पर आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए, मगर वह मात्र 6 रनों के स्कोर पर आउट हो गए. रेलवे के गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. कोहली ने 15 गेंदो का सामना करते हुए एक चौके की मदद से छह रन बनाए.

दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रेलवे ने पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाएं हैं. वहीं अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम अभी तक चार विकेट के नुकसान पर 155 रन बना बना चुकी है. दिल्ली अभी भी रेलवे से 86 रन पीछे है.

हालांकि यदि मैच में ज्यादा रन बनते हैं तो विराट के दूसरी पारी में बेहतर खेलने की उम्मीद फैंस कर सकते हैं.

spot_img
1,708FansLike
6,686FollowersFollow
118FollowersFollow
15,200SubscribersSubscribe