Uttarakhand: हिंदूवादी संगठनों और दक्षिणपंथी समूहों के द्वारा देश में हर दिन मुसलमानों के खिलाफ नफरत बढ़ाने का काम किया जा रहा है. कहीं इन हिंदूवादी संगठनों के द्वारा मुसलमानों के बारे में तो कहीं उनके ईबादतगाहों के बारे में आपत्तिजनक बयान दिए जा रहे हैं. एक ऐसा ही मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से आया है, जहां हिंदू रक्षा दल ने अज़ानको लेकर विवादित बयान दिया है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है…
प्रशासन को दी चेतावनी
दरअसल, उत्तराखंड के हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आपत्तिजनक नारे लागाते हुए कहा कि मस्जिदों की आवाज बंद करों. वहीं हिंदू रक्षा दल, उत्तराखंड के ललित शर्मा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन के पास शुक्रवार तक का समय है. अगर प्रशासन ने शुक्रवार तक मस्जिदों के लाउडस्पीकरों को नहीं उतारेगा तो हिंदू रक्षा दल एक बड़ा आंदोलन करेगा. इसके साथ ही ललित शर्मा ने कहा कि इस बार हिंदू रक्षा दल किसी बात को नहीं मानेगा.
‘यहां बीजेपी और हिंदूत्व की सरकार’
हिंदू रक्षा दल के नेता ललित शर्मा ने कहा कि हमने पहले भी डीएम को आवेदन दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने आगे कहा कि यहां बीजेपी और हिंदूत्व की सरकार है और हम उम्मीद करते हैं कि सरकार इस मामले में संज्ञान ले और मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाइए.
लोकेशन : देहरादून, उत्तराखंड
दिनांक: 30 जूनमस्जिदों की आवाज बंद करो।
लगाए आपत्तिजनक नारे।मस्जिदों से अजान के इस्तेमाल के लिए लाउडस्पीकर के खिलाफ हिंदू रक्षा दल ने विरोध प्रदर्शन किया और चेतावनी दी अगर जुम्मे तक नहीं हटाया तो इस मामले को हाथ में लेंगे। pic.twitter.com/lII2ySpUJM
— The Muslim (@TheMuslim786) July 2, 2025
ललित शर्मा ने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए जाते हैं तो इनके (मुसलमानों के) हर घर से लाउडस्पीकर में ‘जय श्री राम की आवाज’ आएगी.
‘कार्रवाई नहीं हुई तो पूरा संघ समाज आगे आएगा’
वहीं हिंदू रक्षा दल के एक अन्य नेता ने कहा कि आजान की आवाज से हिंदू समाज आहत होता है. उन्होंने कहा कि मस्जिदों से सुबह चार बजे से लेकर 10 बजे तक आवाज आती है.
इसके साथ ही हिंदू रक्षा दल के एक अन्य नेता ने कहा कि अगर इसबार प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो पूरा संघ समाज इसमें आगे आएगा.