Sudan Massive Landslide: सूडान के पश्चिमी दारफुर क्षेत्र में भीषण लैंडस्लाइड ने तबाही मचा दी. इस लैंडस्लाइड से एक पूरा गांव तबाह हो गया, जिसमें लगभग एक हजार लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी उस इलाके पर नियंत्रण रखने वाले सूडान लिबरेशन मूवमेंट (SLM) ने एक बयान में दी.
लैंडस्लाइड में 1,000 लोगों की मौत
सशस्त्र समूह सूडान लिबरेशन मूवमेंट/आर्मी (SLM/A) ने कहा कि मरने वालों की संख्या 1,000 तक हो सकती है. इस ग्रुप ने अपने बयान में कहा कि कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण रविवार को यह भूस्खलन हुआ, जिसने पूरे गांव तर्सीन को “समतल” कर दिया. समूह के अनुसार, इस हादसे में उस इलाके का सिर्फ एक ही व्यक्ति जिंदा बचा है.
सूडान लिबरेशन मूवमेंट/आर्मी ने संयुक्त राष्ट्र और अन्य क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगठनों से मानवीय सहायता की अपील की है.
एक व्यक्ति को छोड़कर सभी मारे गए
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रविवार को तर्सीन गांव के सभी निवासी इस भीषण लैंडस्लाइड में मारे गए. सिर्फ एक व्यक्ति ही इस भूस्खलन से बच पाया. इस गांव की अनुमानित आबादी एक हजार से अधिक थी.
UN ने मरने वालों की संख्या 370 बताई
वहीं BBC के हवाले से संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने बताया कि वेस्टर्न सूडान के दूरदराज मर्रा पर्वत इलाके में भूस्खलन से कम से कम 370 लोगों की मौत हो गई है.
सूडान में संयुक्त राष्ट्र के डिप्टी ह्यूमैनिटेरियन कोऑर्डिनेटर एंटोनी जेरार्ड ने कहा कि इस इलाका में पहुंचना बहुत मुश्किल है, इसलिए घटना की सही स्थिति और मौतों की सटीक संख्या का पता लगाना मुश्किल है.
प्रभावित इलाके तक पहुंच काफी मुश्किल
यूएन के अधिकारी एंटोनी जेरार्ड ने कहा कि उस इलाके तक तुरंत राहत पहुंचाना बेहद मुश्किल होगा. उन्होंने कहा कि हमारे पास हेलिकॉप्टर नहीं हैं. वहां पहुंचने का रास्ता ऊबड़-खाबड़ है. इसमें समय लगता है और यह बारिश का मौसम है. कभी- कभी किसी घाटी को पार करने में घंटों या एक-दो दिन भी लग सकते हैं. ट्रकों के जरिए जरूरी सामान पहुंचाना एक बड़ी चुनौती होगी.

