IPL 2022: त्रिपाठी और मार्करम की तूफानी पारी, हैदराबाद ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया

मुंबई: मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 25वें लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 176 रनों का लक्ष्य आसानी से प्राप्त करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद की जीत में राहुल त्रिपाठी के 37 गेंदों में 71 रन और एडेन मार्करम के नाबाद 68 रनों की पारी की अहम भूमिका रही.

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 25वें मैच में राहुल त्रिपाठी की 37 गेंदों में 71 रन (6 छक्के और 4 चौके) की धुआंधार पारी की मदद से कोलकाता नाइटराइर्स को 13 गेंदें शेष रहते हुए 7 विकेट से हरा दिया. एडेन मार्करम ने 17वें ओवर में ही छक्कों की बरसात करते हुए मैच सनराइजर्स हैदराबाद की झोली में डाल दिया. एडेन मार्करम ने 36 गेंदों में 68 रनों की नाबाद पारी खेली. मार्करम ने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए.

इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने नीतीश राणा (54) और आंद्रे रसेल (नाबाद 49) की धुआंधार पारी की बदौलत ब्रेबोर्न स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 176 रनों का लक्ष्य दिया था. कोलकाता ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 175 रन बनाए. टीम की ओर से राणा और रसेल ने 26 गेंदों में 39 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की. हैदराबाद की ओर से टी नटराजन ने तीन विकेट चटकाए. वहीं, उमरान मलिक ने दो विकट झटके, जबकि मार्को जेनसेन, जगदीश सुचित और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता टीम की शुरुआत बेहद अच्छी रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में तीन विकेट गंवाकर 38 रन बनाए. इस दौरान, एरोन फिंच (7), वेंकटेश अय्यर (6) और सुनील नरेन (6) जल्द ही पवेलियन लौट गए. वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा ने पारी को संभलकर आगे बढ़ाया और टीम के लिए तेजी से रन बटोरे.

लेकिन 10वां ओवर फेंकने आए उमरान की गेंद पर कप्तान श्रेयस (28) बोल्ड हो गए, जिससे केकेआर ने चार विकेट खोकर 70 रन बनाए. साथ ही उनकी और राणा के बीच 33 गेंदों में 39 रनों की साझेदारी का अंत भी हो गया. छठे नंबर पर आए शेल्डन जैक्सन ने राणा का साथ दिया. दोनों ने मिलकर 13वें ओवर में टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. लेकिन तेज गति से रन बनाने के चक्कर में शेल्डन (7) उमरान की गेंद पर कैच आउट हो गए, जिससे कोलकाता को 103 रन पर पांचवां झटका लगा.

सातवें नंबर पर आए आंद्रे रसेल ने राणा के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इस बीच, राणा ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. 16 ओवरों के बाद कोलकाता ने पांच विकेट खोकर 122 रन बनाए. लेकिन 18वां ओवर फेंकने आए नटराजन की गेंद पर राणा छह चौके और दो छक्कों की मदद से 36 गेंदों में 54 रन बनाकर पूरन के हाथों कैच आउट हो गए.

पैट कमिंस (3) और अमन हकीम खान (5) पवेलियन लौट गए. वहीं, 20वें ओवर में सूचित की गेंदों पर लगातार दो छक्के और एक चौका मारकर रसेल ने टीम के स्कोर को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 175 रन पहुंचा दिया. वहीं, उमेश यादव 1 रन और रसेल चार चौके और चार छक्के की मदद से 25 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे.

spot_img
1,706FansLike
258FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe