IPL 2022, SRH vs GT: सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया

मुंबई: सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से हरा दिया है. हैदराबाद की यह सीजन की लगातार दूसरी जीत है जबकि गुजरात को पहली हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल 2022 के 21वें मुकाबले में हैदराबाद ने गुजरात के 163 रन के लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.

हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को हार्दिक पांड्या ने तेवतिया के हाथों कैच कराया. विलियमसन 46 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए.

केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सीजन का पहला अर्धशतक लगाया. उन्होंने फर्ग्यूसन की गेंद पर छक्के के साथ 42 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए.

बता दें कि गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन पारी खेली. वह 42 गेंदों पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे. यह उनके आईपीएल करियर का पांचवां अर्धशतक रहा. अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया. हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन ने दो-दो विकेट झटके.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की शुरुआत खराब रही. शुभमन गिल सात रन बनाकर आउट हुए. भुवनेश्वर की गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने एक हाथ से डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लपका. वहीं, युवा साई सुदर्शन नौ गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए. मैथ्यू वेड भी कुछ खास नहीं कर सके. वह 19 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए. डेविड मिलर ने कप्तान हार्दिक के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी निभाई.

मिलर 12 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद हार्दिक ने अभिनव मनोहर के साथ पांचवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी निभाई. मनोहर 21 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मैच में दो-दो जीवनदान मिला. एक बार एडेन मार्करम और एक बार राहुल त्रिपाठी ने उनका आसान कैच छोड़ा. अपनी पारी में मनोहर ने पांच चौके और एक छक्का लगाया. इस बीच कप्तान हार्दिक ने अर्धशतक लगाया.

आखिरी ओवर में राहुल तेवतिया चार गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए. वहीं, पारी की आखिरी गेंद पर नटराजन ने राशिद खान (0) को शानदार यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया. हार्दिक 50 रन बनाकर नाबाद रहे. हालांकि, उन्होंने 13वें ओवर के बाद एक भी चौका नहीं लगाया. आखिरी पांच ओवर में गुजरात ने तीन विकेट गंवाकर 44 रन बनाए. हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर और नटराजन ने दो-दो विकेट झटके. वहीं, मार्को यानसेन और उमरान मलिक को एक-एक विकेट मिला.

spot_img
1,706FansLike
258FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe