HomeदेशSC ने कर्नल सोफिया पर विवावदित बयान देने वाले BJP नेता को...

SC ने कर्नल सोफिया पर विवावदित बयान देने वाले BJP नेता को लगाई कड़ी फटकार.. कहा- ‘यह हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं’

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने विजय शाह द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगने पर कहा कि मंत्री विजय शाह का व्यवहार उनकी नीयत और ईमानदारी पर सवाल उठता है.

Supreme Court On BJP Leader Vijay Shah: सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी कि सोमवार, 28 जुलाई को कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sofiya Qureshi) पर विवादित बयान देने वाले बीजेपी नेता और मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह को कड़ी फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कड़े शब्दों में कहा कि विजय शाह कोर्ट के धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं.

‘नीयत और ईमानदारी पर सवाल उठता है’

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने विजय शाह द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगने पर कहा कि मंत्री विजय शाह का व्यवहार उनकी नीयत और ईमानदारी पर सवाल उठता है.

लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, विजय शाह की ओर से पेश सीनियर वकील के. परमेश्वर ने बताया कि शाह ने सार्वजनिक माफी मांगी है, जो ऑनलाइन उपलब्ध है और इसे अदालत के रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा.

‘यह हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं’

इस पर अदालत ने कहा कि इस तरह से माफी मांगने का क्या मतलब है. यह आदमी हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहा है. यह बयान उसने पहली तारीख को दिया था, यह रिकॉर्ड में कहां दर्ज है? सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि यह (ऑनलाइन माफी) उसके इरादों को दर्शाता है, इससे हमें उसकी ईमानदारी पर और शक होता है.

13 अगस्त तक रिपोर्ट पेश करने का दिया आदेश

कोर्ट की बेंच ने विशेष जांच टीम (SIT) से पूछा कि आखिर विजय शाह के बयान से जिन लोगों की जज्बात को ठेस पहुंची है, उनके बयान अब तक क्यों नहीं दर्ज किए गए हैं? इसके बाद कोर्ट ने इस जांच के लिए गठित एसआईटी को 13 अगस्त को रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया.

कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिया था विवादित बयान

बता दें कि मोहन यादव की बीजेपी सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह ने एक सभा के दौरान मंचा से कहा कि पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवा दी.

विजय शाह ने आगे कहा था कि आतंकियों ने कहा था मोदी को बताना कि उन्होंने हमारे हिंदुओं को मारा और उनके कपड़े उतारे. इसलिए पीएम मोदी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe