HomeदेशTelangana: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट... 8 मजदूरों की मौत, कई घायल,...

Telangana: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट… 8 मजदूरों की मौत, कई घायल, मृतकों के परिजनों को 2 लाख मुआवजे का ऐलान

केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट की घटना सुबह 8:15 बजे से 9:30 बजे के बीच हुई. विस्फोट इतनी भयावह और जोरदार थी कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी.

Telangana Chemical Factory Explosion: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशा मेलाराम इंडस्ट्रियल एरिया की केमिकल फैक्ट्री में आज यानी कि सोमवार, 30 जून को भीषण विस्फोट हुआ. इस भयानक विस्फोट में कम से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 मजदूर घायल हो गए हैं, इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर है. इस हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. वहीं विस्फोट की वजह अभी सामने नहीं आई है.

केमिकल फैक्ट्री में भयावह विस्फोट

बता दें कि विस्फोट की घटना सुबह 8:15 बजे से 9:30 बजे के बीच हुई. केमिकल फैक्ट्री में हुई भीषण विस्फोट इतनी भयावह और जोरदार थी कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. वहीं चश्मदीदों ने बताया कि धमाके के कारण कई मजदूर 100 मीटर तक दूर जा गिरे.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना के पाशा मेलाराम में सिगाची केमिकल इंडस्ट्री में रिएक्टर विस्फोट के बाद आग लगने से कम से कम दस लोगों की मौत हो गई.

पीएम मोदी ने जताया दुख

घटना के बाद पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने केमिकल्स फैक्ट्री में हुए हादसे में दुख जताया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

मृतकों को दो लाख का मुआवजा

इसके साथ ही पीएम मोदी ने प्राइम मिनिस्टर नेशनल रिलीफ फंड से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की.

NDRF, DRF, SDRF और फायर ब्रिगेड की टीमें घटनास्थल पर मौजूद

इस घटना पर IG वी सत्यनारायण ने बताया कि घटनास्थल से छह शव बरामद हुए जबकि दो मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके अलावा 26 अन्य घायल हैं. उन्होंने आगे बताया कि NDRF, DRF, SDRF की टीमों के साथ ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe