Telangana: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddin) ने आज यानी कि सोमवार, 10 नवंबर को तेलंगाना के अल्पसंख्यक कल्याण और सार्वजनिक उद्यम मंत्री (Minorities Welfare and Public Enterprises) का पदभार ग्रहण किया.
तेलंगाना सचिवालय में कल्याण मंत्रालय का पदभार संभाला
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने तेलंगाना सचिवालय में पदभार संभाला. इस दौरान तेलंगाना के परिवहन मंत्री पोनम प्रभाकर समेत कई अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और अन्य मंत्रियों का धन्यवाद किया
मंत्री का पदभार संभालने के बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पत्रकारों से बात करते हुए मंत्रिमंडल में जगह देने के लिए मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और अन्य मंत्रियों का धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने 2009 में लोकसभा सासंद चुने जाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मतदाताओं का भी धन्यवाद किया. बता दें कि मोहम्मद अजहरुद्दीन साल 2009 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर मुरादाबाद से लोकसभा का चुनाव जीतकर सांसद बने थे.
कांग्रेस एमएलसी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बीते 31 अक्टूबर को हैदराबाद के राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली थी.
कांग्रेस के पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन को राज्यपाल कोटे से विधान परिषद (MLC) का सदस्य नामित किया गया है, MLC बनने के बाद उनके राज्य मंत्रिमंडल में शामिल होने का रास्ता बन गया.
मोहम्मद अजहरुद्दीन की नियुक्ति तेलंगाना सरकार द्वारा मंत्रिपरिषद विस्तार के औपचारिक प्रस्ताव के बाद हुई है. इसके तहत अजहरुद्दीन वर्तमान मंत्रिमंडल में एकमात्र मुस्लिम प्रतिनिधि होंगे.
जुबली हिल्स उपचुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक
मोहम्मद अजहरुद्दीन को मंत्री बनाने का फैसला जुबली हिल्स उपचुनाव से ठीक पहले किया गया है. इस विधानसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक मतदाताओं का एक बड़ा आधार है. अजहरुद्दीन के मंत्री बनने के साथ ही राज्य मंत्रिमंडल में कुल सदस्यों की संख्या 16 हो जाएगी.

