भुखमरी और अन्याय के खिलाफ समाज को नई दिशा देगा दि ब्रेसिज ट्रस्ट

नई दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्ताओं ने The Braces Trust नाम से एक ग़ैर सरकारी संगठन (एनजीओ) लांच किया है. दि ब्रेसिज ट्रस्ट के अध्यक्ष साक़िब ख़ान का कहना है कि यह एनजीओ समाज में शिक्षा के लिये काम करेगा. इसके अलावा आपदा में फंसे लोगों की मदद करना भी इसका उद्देश्य है.

इस एनजीओ की लांचिंग के मौक़ पर हिमालय ड्रग्स के सीईओ डॉ. सैय्यद फ़ारूक़ ने कहा कि समाज में इंसान दूसरे इंसान के काम आ रहा है, वह सही मायने में इंसानियत की सेवा कर रहा है.

जर्नो मिरर की खबर के अनुसार, The Braces Trust के जनरल सेक्रेट्री अब्दुल बासित निज़ामी ने कोरोना काल में अंजाम दी गईं सेवाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी टीम ने कोरोना महामारी और उससे पहले दिल्ली दंगों में इंसानियत को बचाने के लिये अपनी क्षमता से अधिक कार्य किया है.

बासित निज़ामी ने कहा कि उसी दौरान हमने तय कर लिया था कि समाज की सेवा के लिये एक संगठन का होना जरूरी है, इसी के तहत हमने The Braces Trust बनाया है.

इस एनजीओ की लांचिंग के कार्यक्रम में शिरकत करने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डॉ. एम.जे ख़ान ने समाज में ऐसे संगठनों के महत्तव पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि समाज में पनप रहीं बुराइयों को दूर करने के लिये ऐसे संगठनों का होना बहुत जरूरी है, जो समाज को दिशा देते रहें.

शिक्षा के क्षेत्र में महत्तवपूर्ण भूमिका अदा करने वाले और एआईएमआईएम के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफ़ीज़ ने कहा कि शिक्षा से ही समाज को नई दिशा दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में समाज के सामने मुंह बाए खड़ी चुनौतियों का मुक़ाबला एक बेहतर इंसान और समाज ही कर सकता है.

The Braces Trust की लांचिंग के कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के वकील अबू बक़र शब्बाक़, मानवाधिकार कार्यकर्ता नदीम ख़ान, आम आदमी पार्टी के नेता आरिज़ ख़ान नंबरदार, शिक्षाविद्य नूर नवाज़ ख़ान, जामिया के पीएचडी स्कॉलर निसार अहमद सिद्दीक़ी, मोह अहमद वतन समाचार, वसीम अकरम त्यागी समेत कई नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया.

spot_img
1,706FansLike
264FollowersFollow
118FollowersFollow
14,900SubscribersSubscribe