अमेठी/उत्तर प्रदेश: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जायस में डॉक्टर की तैनाती न होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा मेहरा ने आज स्वयं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी में बैठकर मरीजों को देखा एवं उनके समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कराई.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जायस में डॉक्टर की तैनाती होने तक सोमवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नवीन कुमार मिश्रा, मंगलवार को डॉक्टर राम प्रसाद, बुधवार को अंकिता उपाध्याय स्त्री रोग विशेषज्ञ, बृहस्पतिवार को डॉक्टर सी0एस0 अग्रवाल, शुक्रवार को डॉ. विनय शर्मा फिजीशियन तथा शनिवार को डॉ. एच0पी0 यादव ओपीडी में बैठकर मरीजों को देखेंगे एवं उनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे.