नई दिल्ली: देश में पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था ‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ के पदाधिकारियों के चयन के लिए 21 मई को हुए चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. इन परिणामों के मुताबिक, वरिष्ठ पत्रकार उमाकांत लखेड़ा (Umakant Lakhera) प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के प्रेजिडेंट पद पर चुने गए हैं. उन्हें 898 वोट मिले, जबकि इस पद पर उनके प्रतिद्वंद्वी संजय बसक (Sanjay Basak) को 638 वोट मिले.
इसके अलावा वाइस प्रेजिडेंट पद पर मनोरंजन भारती चुने गए हैं. उन्हें 887 वोट मिले, जबकि इस पद के लिए उनके प्रतिद्वंद्वी पवन कुमार को 578 वोट मिले. सेक्रेटरी जनरल के पद पर विनय कुमार ने 823 वोटों के साथ जीत दर्ज की है, जबकि पल्लवी घोष को 668 और संदीप ठाकुर को 165 वोट मिले.
वहीं, जॉइंट सेक्रेट्री की बात करें तो इस पद पर स्वाति माथुर ने जीत हासिल की है. उन्हें 870 वोट मिले, जबकि इस पद के लिए उनके प्रतिद्वंद्वी लक्ष्मी देवी को 534 और जोगिन्दर सोलंकी को 244 वोट मिले.
कोषाध्यक्ष पद पर 787 वोटों के साथ चंद्र शेखर लूथरा को चुना गया है, जबकि इस पद के लिए उनके प्रतिद्वंद्वी संतोष ठाकुर को 776 वोट मिले.
We are elated to inform you that all 21 of our contestants across the panel have been elected.
This is a historic win. We are grateful to every one of you who supported, campaigned and fought for us. pic.twitter.com/fTGqHRd9Wj
— PCIOriginal2022 (@PCIOriginal2022) May 22, 2022
बता दें कि इस बार के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में लखेरा ग्रुप ने इतिहास रच दिया और उसके सभी 21 उम्मीदवारों ने कामयाबी हासिल करते हुए क्लीन स्वीप करा है.
लखेरा ग्रुप के सभी 21 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की