Homeदेशये पत्रकार चुने गए प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के पदाधिकारी, देखें पूरी...

ये पत्रकार चुने गए प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के पदाधिकारी, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: देश में पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था ‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ के पदाधिकारियों के चयन के लिए 21 मई को हुए चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. इन परिणामों के मुताबिक, वरिष्ठ पत्रकार उमाकांत लखेड़ा (Umakant Lakhera) प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के प्रेजिडेंट पद पर चुने गए हैं. उन्हें 898 वोट मिले, जबकि इस पद पर उनके प्रतिद्वंद्वी संजय बसक (Sanjay Basak) को 638 वोट मिले.

इसके अलावा वाइस प्रेजिडेंट पद पर मनोरंजन भारती चुने गए हैं. उन्हें 887 वोट मिले, जबकि इस पद के लिए उनके प्रतिद्वंद्वी पवन कुमार को 578 वोट मिले. सेक्रेटरी जनरल के पद पर विनय कुमार ने 823 वोटों के साथ जीत दर्ज की है, जबकि पल्लवी घोष को 668 और संदीप ठाकुर को 165 वोट मिले.

वहीं, जॉइंट सेक्रेट्री की बात करें तो इस पद पर स्वाति माथुर ने जीत हासिल की है. उन्हें 870 वोट मिले, जबकि इस पद के लिए उनके प्रतिद्वंद्वी लक्ष्मी देवी को 534 और जोगिन्दर सोलंकी को 244 वोट मिले.

कोषाध्यक्ष पद पर 787 वोटों के साथ चंद्र शेखर लूथरा को चुना गया है, जबकि इस पद के लिए उनके प्रतिद्वंद्वी संतोष ठाकुर को 776 वोट मिले.

बता दें कि इस बार के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में लखेरा ग्रुप ने इतिहास रच दिया और उसके सभी 21 उम्मीदवारों ने कामयाबी हासिल करते हुए क्लीन स्वीप करा है.

लखेरा ग्रुप के सभी 21 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe