Homeदेशबिहार में रोहिंग्या- बांग्लादेशी ढूंढ़ लेते हैं, लेकिन यह नहीं पता लगा...

बिहार में रोहिंग्या- बांग्लादेशी ढूंढ़ लेते हैं, लेकिन यह नहीं पता लगा पाते कि पहलगाम में आतंकी कैसे आए?- मोदी सरकार पर भड़के औवेसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तब तक जारी रखो, जब तक वह चार आतंकवादी पकड़े नहीं जाते. जब तक वह मारे नहीं जाते हम सवाल करते रहेंगे.

Asaduddin Owaisi On Modi Government: बिहार में आगामी नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं, इसको लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से तैयारियों में लगी हुई है. तैयारियों के बीच बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण (SIR) और बिहार के वोटरों की नागरिकता को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच असदुद्दीन औवेसी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बिहार में बांग्लादेशी, रोहिंग्या और नेपाली ढूंढ़ लेते हो, लेकिन यह पता क्यों नहीं लगाते हैं कि पहलगाम में आतंकी कैसे आए?

‘जब तक आतंकवादी पकड़े नहीं जाते, सवाल करते रहेंगे’

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तब तक जारी रखो, जब तक वह चार आतंकवादी पकड़े नहीं जाते. जब तक वह मारे नहीं जाते हम सवाल करते रहेंगे. पहलगाम की घटना मोदी सरकार की सुरक्षा चूक का सबसे बड़ा उदाहरण है.

बुलडोजर से मस्जिद और घरों को तोड़ने पर बोले ओवैसी

ओवैसी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चीन हर तरफ से भारत को घेर रहा है, बांग्लादेश के बॉर्डर पर चीन, बांग्लादेश की जनता के लिए एयर स्ट्रिप बना रहा है. भारत का दुश्मन हमारे दरवाजे तक आकर दस्तक दे रहा है और आप यहां बुलडोजर से मस्जिद और घरों को तोड़ रहे हैं.

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि पाकिस्तान के चार आतंकवादियों ने पहलगाम में हमारे 26 हिंदू भाईयों को जान ले ली. और वहां (जम्मू- कश्मीर) के गवर्नर अब जुलाई के महीने में कह रहे हैं कि इस घटना के लिए मैं जिम्मेदार हूं.

‘आप और आपका प्रशासन आंख बंद कर के बैठा था’

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि अगर आप कह रहे हैं कि बिहार में बांग्लादेशी, रोहिंग्या, नेपाली हैं और आपको इसकी खबर है तो पहलगाम में वह चार आतंकवादी कैसे पहुंचे यह बताइए. आप और आपका प्रशासन आंख बंद कर के बैठा था, ताकि वहां हमारे 26 भाईयों के सरों में गोली मार दी जाए.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe