दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है, आज 10 हजार नए केस आने की आशंका: सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि दिल्ली में कोरोना के नए केस रोजाना बढ़ रहे हैं. आज दिल्ली में 10 हजार नए केस आ सकते हैं और संक्रमण दर बढ़कर 10 फीसदी तक हो सकती है. दिल्ली में ओमीक्रोन के 464 केस हैं.

सत्येंद्र जैन ने बताया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. बस सतर्क रहने की जरूरत है. सर्दी-खांसी से घबराकर अस्पताल भागने की जरूरत नहीं है.

वहीं उन्होंने अस्पतालों में बेड को लेकर बताया कि दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल में 10 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी बेड कोरोना के लिए आरक्षित करने के आदेश दे दिए गए हैं.

सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित मरीजों के लिए बेड में से केवल दो से पांच फीसदी पर ही मरीज भर्ती हैं. जीटीबी अस्पताल में 650 में 20 पर मरीज भर्ती हैं. एलएनजेपी अस्पताल में भी करीब 20 मरीज भर्ती हैं. अभी दिल्ली में 531 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, इनमें से आठ लोग बाहर से आए हुए हैं.

spot_img
1,708FansLike
254FollowersFollow
118FollowersFollow
14,600SubscribersSubscribe