Homeदेश'यह नरेंद्र मोदी की सरकार है, जो कानून नहीं मानेगा जेल जाएगा,'...

‘यह नरेंद्र मोदी की सरकार है, जो कानून नहीं मानेगा जेल जाएगा,’ बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का विवादित बयान

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि यहां नरेंद्र मोदी की सरकार है और इस सरकार में जो कानून को नहीं मानेगा उन्हें राष्ट्रद्रोही माना जाएगा. ऐसे लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल में डाला जाना चाहिए.

Vijay Kumar Sinha On Waqf Bill: वक़्फ़ संसोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पास हो गया है. विधेयक के पास होने के बाद से ही इस पर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. विपक्ष एक तरह जहां इस विधेयक के सख्त खिलाफ है तो विधेयक का समर्थन करने वाले पक्ष के नेता अलग- अलग तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. इसी बीच बीजेपी के प्रमुख नेता और बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने वक़्फ़ संसोधन विधेयक के खिलाफ लोगों को लेकर विवादित बयान दिया है.

‘नरेंद्र मोदी की सरकार में जो कानून को नहीं मानेगा उन्हें राष्ट्रद्रोही माना जाएगा’

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि जो लोग वक़्फ़ कानून को नहीं मानने की चेतावनी दे रहे हैं उन्हें जेल जाना पड़ेगा. यह पाकिस्तान नहीं हिंदुस्तान है. यहां नरेंद्र मोदी की सरकार है और इस सरकार में जो कानून को नहीं मानेगा उन्हें राष्ट्रद्रोही माना जाएगा. ऐसे लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल में डाला जाना चाहिए.
विजय सिन्हा ने आगे कहा कि जो विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में लंबी बहस के बाद पास हुआ है उसे हर हाल में मानना पड़ेगा. जिन्हें संवैधानिक संस्थाओं पर विश्वास नहीं है उन्हें राष्ट्र का हितैषी नहीं माना जा सकता.

दोनों सदन में पास हुआ है वक़्फ़ संसोधन विधेयक

बता दें कि वक़्फ़ संसोधन विधेयक दोनों सदन में पास हो चुका है. लोकसभा में इस विधेयक के पक्ष में 288 और इसके खिलाफ 232 वोट डाले गए. वहीं राज्यसभा में इस विधेयक के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट डाले गए.

वक़्फ़ संसोधन विधेयक के पास होने के बाद मुस्लिम समुदाय में काफी नाराजगी देखी जा रही है. इस विेयक के खिलाफ देशभर के तमाम मुस्लिम तंजीमें हैं. एक तरहफ जहां ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस विधेयक को कोर्ट में चुनौता देने की बात की है तो कांग्रेस ने भी का है कि वह बहुत जल्द सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe