Homeविदेशदुनिया का यह नेता रोक सकता है ईरान- इजराइल युद्ध... ईरानी विदेश...

दुनिया का यह नेता रोक सकता है ईरान- इजराइल युद्ध… ईरानी विदेश मंत्री का बड़ा दावा

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने दोनों देशों के बीच जारी युद्ध को रोकने के लिए एक बड़ा बयान दिया है. अब्बास अराघची ने कहा कि एक नेता इस युद्ध को रोकवा सकता है.

Iran- Israel War Update: ईरान लगातार इजराइली हमलों का कड़ा जवाब दे रहा है. ईरान की सैन्य शाखा IRGC (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) ने दावा किया है कि उन्होंने इजराइली डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से बरबाद कर दिया है. इसी बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची (Iranian Foreign Minister Abbas Araghchi) ने दोनों देशों के बीच जारी युद्ध को रोकने के लिए एक बड़ा बयान दिया है. अब्बास अराघची ने कहा कि एक नेता इस युद्ध को रोकवा सकता है. आईए जानते हैं कि ईरान के विदेश मंत्री ने क्या कहा है…

यह नेता रोक सकता है युद्ध

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीते दिनों एक ट्वीट करते हुए कहा कि यदि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) कूटनीति के बारे में गंभीर हैं और इस युद्ध को रोकने में रुचि रखते हैं तो अगले कदम परिणामकारी होंगे.

‘नहीं तो हमारी प्रतिक्रिया जारी रहेगी’

विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने आगे कहा कि इजराइल को अपनी आक्रामकता रोकनी चाहिए और अगर हमारे खिलाफ सैन्य आक्रामकता जारी रहती है तो हमारी प्रतिक्रिया जारी रहेगी.

‘एक फोन कॉल की जरूरत’

अब्बास अराघची ने ने इसके साथ ही कहा कि युद्ध को रोकने और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जैसे किसी व्यक्ति पर लगाम लगाने के लिए वाशिंगटन से एक फोन कॉल की जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि इससे कूटनीति की वापसी का रास्ता खुल सकता है.

डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान को दी थी चेतावनी

हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अब ईरान के आसमान पर हमारा पूरा और संपूर्ण नियंत्रण है. ईरान के पास अच्छे स्काई ट्रैकर और अन्य रक्षात्मक उपकरण थे और यह सब बहुत था, लेकिन इसकी तुलना अमेरिका द्वारा निर्मित, कल्पना की गई और तकनीक से नहीं की जा सकती. कोई भी अमेरिका से बेहतर नहीं कर सकता.

इसके साथ ही ट्रम्प ने आगे कहा था कि हम ठीक से जानते हैं कि तथाकथित “सर्वोच्च नेता” कहां छिपा है. वह एक आसान लक्ष्य है, लेकिन वहां सुरक्षित है. हम उसे मार नहीं सकते. कम से कम अभी तो नहीं. लेकिन हम नहीं चाहते कि मिसाइलें नागरिकों या अमेरिकी सैनिकों पर दागी जाएं. हमारा धैर्य खत्म होता जा रहा है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe