पूर्वी नाइजीरिया में विस्फोट में तीन की मौत, 19 घायल

लागोस: पूर्वी नाइजीरिया के ताराबा राज्य में हुए एक विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए. इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य की राजधानी जलिंगो में एक प्रेस वार्ता के दौरान ताराबा के पुलिस प्रवक्ता उस्मान अब्दुल्लाही ने कहा कि घटना मंगलवार को राज्य के इरावे शहर के एक रेस्तरां में हुई. ये रेस्तरां लोगों की भीड़ से भरा हुआ था.

अब्दुल्लाही ने कहा कि घायलों का इलाज जलिंगो के एक अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अभी तक किसी भी समूह या व्यक्ति ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है.

–आईएएनएस

spot_img
1,705FansLike
255FollowersFollow
118FollowersFollow
14,700SubscribersSubscribe