Homeदेशसीडीओ के निर्देशन में विद्यालयों में टाइलीकरण और बाउंड्री वॉल निर्माण का...

सीडीओ के निर्देशन में विद्यालयों में टाइलीकरण और बाउंड्री वॉल निर्माण का हुआ शुभारंभ

अमेठी/उत्तर प्रदेश: डॉ. अंकुर लाठर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन कर्मठता के साथ किया जा रहा है. इसी कड़ी में उनके निर्देशन में 492 ऐसे शासकीय विद्यालय जहां पर कक्षाओं में टाइल्स नहीं लगी है, वहां आज दिनांक 13 जुलाई 2022 को टाइलीकरण का कार्य प्रारंभ कराया जिसमें उनके द्वारा विकासखंड गौरीगंज में मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा गोद लिया गया विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय धनी जलालपुर में उक्त कार्य का शुभारंभ किया गया.

साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी खंड विकास अधिकारी गौरीगंज एवं पंचायत सचिव धनी जलालपुर को निर्देशित किया गया कि 10 दिवस के भीतर विद्यालय में टाइलीकरण का कार्य मानक एवं गुणवत्ता पूर्वक तरीके से पूर्ण हो जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही छम में नहीं होगी.

साथ ही मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विद्यालय प्रांगण में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं एवं मौके पर उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों शिक्षकों के साथ वृक्षारोपण का कार्य किया गया.

संदेश दिया गया कि वृक्ष की देखभाल करते रहें और समय-समय पर उन्हें जल से सिंचाई आदि की व्यवस्था होती रहे. इसका विशेष ध्यान दिया जाए.

जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी को निर्देशित किया गया कि विद्यालय प्रांगण में ग्राम पंचायत में बोरिंग के उपरांत निष्क्रिय की गई पाइपों का उपयोग करके बच्चों के खेलने के लिए दो झूला का निर्माण जल्द से जल्द करा कर अवगत कराएं.

विद्यालय के शिक्षकों को भी डॉ. अंकुर लाठर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा निर्देशित किया गया कि समय-समय पर निर्धारित मानकों के अनुसार एमडीएम की पूर्ति की जाए. वहां बच्चों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए.

492 विद्यालयों जहां पर आज टाइल्स लगाई जा रही है और 524 विद्यालयों में बाउंड्री वॉल का निर्माण भी शुभारंभ हुआ.
वहां की जीपीएस में अथवा लोकेशन युक्त फोटोग्राफ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी को प्राप्त कराने के निर्देश भी डॉक्टर अंकुर लाठर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा दिए गए.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe