Travel blogger Sarfaraz Zain was beaten up by TTE and Railway Police: देशभर में हर दिन मुसलमानों के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों और कई दक्षिणपंथी नेताओं के द्वारा नफरत का माहौल बनाया जा रहा है और इसका असर भी देखा जा है. हर दिन कहीं ना कहीं मुसलमान इसका शिकार हो रहा है. किसी दिन मुसलमानों के लिंचिंग की खबर आती है, तो किसी दिन उसके दुकान तोड़े जानें की खबर आती है तो किसी दिन एक मुसलमान को उसके धर्म की वजह से काम से निकाले जाने की खबर आती है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम ट्रैवल ब्लॉगर के साथ ट्रेन में मारपीट की गई. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
पूरा मामला जीटी एक्सप्रेस (12616) का है, जहां ट्रेन में पानी की बोतल पर ओवर चार्ज की शिकायत करने पर एक TTE और दो रेलवे पुलिस ने ट्रैवल ब्लॉगर सरफ़राज़ ज़ेन के साथ मारपीट की.
‘अधिक पैसे वसूलने की शिकायत की थी’
मुस्लिम ट्रैवल ब्लॉगर सरफ़राज़ ज़ेन सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैंने पेंट्री में अधिक पैसे वसूलने की शिकायत की तो दो टीटीई (TTE) और दो रेलवे पुलिस कर्मियों ने मेरे साथ मारपीट की और जानलेवा हमला किया.
I complained about overcharging in the pantry, two TTE and two railway policemen beat me up and attacked me with lethal intent. attempt to kill 😭
Please Justice🙏
Train No 12616
PNR: 2137748825@IRCTCofficial @RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @RailwayNorthern@narendramodi pic.twitter.com/TbUE4UTNx9— Sarfaraz Zain (@SarfarazZain01) June 30, 2025
मारपीट में सरफराज को आई चोटें
सरफ़राज़ ज़ेन ने वीडियो के जरिए कहा कि उन्होंने मेरे फोन को जबरदस्ती छीनने की कोशिश की. साथ ही बताया कि मारपीट में उसे चोटें भी आई हैं और कपड़े भी फट गए.
पिछले कुछ समय में मुस्लिमों के खिलाफ बढ़ी हिंसा
बता दें कि पिछले कुछ समय से लगातार मुस्लिमों के खिलाफ नफरत बढ़ाकर हिंसा का माहौल बनाया जा रहा है. बीते दिनों 20 जून को एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (APCR) ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले साल 7 जून 2024 और 7 जून 2025 के बीच मुसलमानों के खिलाफ 419 घटनाएं हुई, जिसमें 1,460 मुसलमान इससे प्रभावित हुए. इनमें से कम से कम 29 मुसलमान मारे गए. इन हिंसाओं के 173 घटनाओं में शारीरिक हिंसा शामिल थी.