Homeराजनीति'महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी चुनाव चोरी करने की कोशिश..' राहुल...

‘महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी चुनाव चोरी करने की कोशिश..’ राहुल गांधी ने BJP और चुनाव आयोग पर लगाया आरोप

राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव चोरी करने के लिए चुनाव आयोग ने नई साजिश शुरू की है. चुनाव आयोग बीजेपी का काम कर रहा है, अपना काम नहीं कर रहा है.

Rahul Gandhi On BJP And Election Commission: बिहार में चुनाव आयोग की ओर से चलाए जा रहे SIR अभियान में राजनीति तेज हो गई है. INDIA गठबंधन के दलों ने 9 जुलाई को बिहार में चुनाव आयोग की ओर से चलाए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के खिलाफ चक्का जाम किया था. इसी बीच आज यानी कि शुक्रवार, 11 जुलाई को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और चुनाव आयोग पर चुनाव चोरी करने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी लगातार संविधान पर आक्रमण कर रही है.

बता दें कि INDIA गठबंधन के दलों कांग्रेस, आरजेडी समेत अन्य ने 9 जुलाई को बिहार में चुनाव आयोग की ओर से चलाए जा रहे SIR अभियान के खिलाफ चक्का जाम किया था, जहां राहुल गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए थे. अब एक बार फिर राहुल गंधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है.

‘बिहार में चुनाव चोरी करने की कोशिश’

कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने ओडिशा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी लगातार संविधान पर आक्रमण कर रही है. जिस तरह से महाराष्ट्र में चुनाव चोरी किया गया, उसी तरह से बिहार में चुनाव चोरी करने की कोशिश की जा रही है.

‘चुनाव आयोग बीजेपी का काम कर रहा है’

राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव चोरी करने के लिए चुनाव आयोग ने नई साजिश शुरू की है. चुनाव आयोग बीजेपी का काम कर रहा है, अपना काम नहीं कर रहा है.

चुनाव आयोग पर लगाया गंभार आरोप

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि महाराष्ट्र के लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच एक करोड़ नए वोटर आ गए, लेकिन अभी तक किसी को नहीं मालूम यह वोटर कौन थे और कहां से आए. इस मामले पर हमने चुनाव आयोग से कई बार कहा कि हमें वोटर लिस्ट दीजिए, वीडियो दीजिए, लेकिन चुनाव आयोग नहीं दे रहा है.

राहुल गांधी ने कहा कि अब ये लोग बिहार का चुनाव भी चोरी करना चाहते हैं, पर हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe