HomeदेशUttarakhand: 'तू हलाल हो जाएगा..' मीट की दुकान खोलने पर हिंदूवादी नेता...

Uttarakhand: ‘तू हलाल हो जाएगा..’ मीट की दुकान खोलने पर हिंदूवादी नेता ने मुस्लिम दुकानदार को दी धमकी

हिंदूवादी नेता ने एक मुस्लिम दुकानदार से कहा कि हिंदूओं का त्योहार चल रहा है और तुम दुकान क्यों खोल रहे हो. यदि अभी दुकान बंद नहीं करोगे तो तू हलाल हो जाएगा.

Uttarakhand: बीजेपी शासित प्रदेश उत्तराखंड में बीते कुछ समय से लगातार हिंदूवादी संगठन और दक्षिणपंथी नेता मुसलमानों के सामाजिक और आर्थिक बहिष्कार की खुलेआम मांग कर रहे हैं. हिंदूवादी संगठन कभी मुसलानों के दुकानों को बंद करवाने की धमकी दे रहे हैं, तो दुकानों के आगे नाम आदि लगाने की धमकी दे रहे हैं. इसी बीच सावन के महीने में एक हिंदूवादी नेता ने मुर्गा बेच रहे मुसलमानों को धमकी देते हुए सोमवार को अपनी दुकान बंद रखने को कहा.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीते सोमवार, 21 जुलाई को हिंदूवादी दल के नेता ने मुस्लिम मांस विक्रेताओं को धमकी देते हुए कहा कि वह सोमवार को अपनी दुकान बंद रखे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

‘सोमवार को दुकान बंद होनी चाहिए’

हिंदूवादी नेता ने एक मुस्लिम दुकानदार से कहा कि हिंदूओं का त्योहार चल रहा है और तुम दुकान क्यों खोल रहे हो. हमने यहां बता दिया है कि सोमवार को दुकान बंद होनी चाहिए.

‘तू हलाल हो जाएगा’

हिंदूवादी नेता ने आगे कहा कि यदि अभी दुकान बंद नहीं करोगे तो तू हलाल हो जाएगा. इसके साथ ही कहा कि दुकान के आगे हलाल का बोर्ड लगाओ.

बता दें कि बीते कुछ समय से बीजेपी शासित प्रदेशों में हिंदूवादी संगठन और दक्षिणपंथी नेता खुलेआम मुसलमानों के खिलाफ रैलियां निकाल रहे हैं और विवादित नारेबाजी कर रहे हैं. लेकिन राज्य सरकारें मूकदर्शक बनी हुई है.

गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल ने किया हंगामा

बीते दिनों गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के लोगों ने मशहूर रेस्टोरेंट KFC के सामने विरोध करते हुए जबरन बंद करवा दिया था. हिंदू रक्षा दल के कई कार्यकर्ता भगवा झंडे लहराते और जय श्री राम का नारा लगाते हुए रेस्टोरेंट के अंदर घुसे थे और वहां मौजूद काम करने वाली एक युवती से बहस की थी. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा था कि हिंदूस्तान में जो हिंदू चाहेगा वही होगा.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe