HomeविदेशTurkiye ने इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया... Gaza...

Turkiye ने इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया… Gaza में नरसंहार का आरोप लगाया

तुर्की ने इजराइली अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि इजराइल ने अक्टूबर 2023 से गाजा पर चल रहे युद्ध में “नरसंहार और मानवता के खिलाफ अपराध” को सिस्टमेटिक यानी योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया है.

Turkey issues arrest warrant for Benjamin Netanyahu: तुर्की ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, और इजराइल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ नरसंहार के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. तुर्की ने बयान जारी करते हुए ये जानकारी दी.

शुक्रवार, 7 नवंबर को इस्तांबुल के अभियोजक कार्यालय (Prosecutor’s Office) की ओर से जारी बयान के अनुसार, कुल 37 संदिग्धों की सूची में इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़, राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गविर और सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एयाल जामीर के नाम शामिल हैं. हालांकि कार्यालय ने पूरी सूची सार्वजनिक नहीं की है.

‘इजराइल ने योजनाबद्ध तरीके से गाजा में नरसंहार किया’

अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की ने इजराइली अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि इजराइल ने अक्टूबर 2023 से गाजा पर चल रहे युद्ध में “नरसंहार और मानवता के खिलाफ अपराध” को सिस्टमेटिक यानी योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया है.

तुर्की ने अपने बयान में और क्या कहा?

तुर्की द्वारा जारी बयान में कहा गया कि 17 अक्टूबर 2023 को अल-अहली बैपटिस्ट अस्पताल पर हुए हमले में 500 लोगों की जान गई. वहीं 29 फरवरी 2024 को इजराइली सैनिकों ने जानबूझकर अस्पताल के उपकरण नष्ट कर दिए. गाजा की नाकाबंदी कर दी गई और पीड़ितों को मानवीय सहायता नहीं मिल पाई.

बयान में यह भी उल्लेख किया गया है कि तुर्की द्वारा गाजा पट्टी में बनाए गए “तुर्की-फिलिस्तीनी मित्रता अस्पताल” पर मार्च में इजराइल ने बमबारी की थी.

अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) द्वारा नेतन्याहू और उनके पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के खिलाफ कथित “युद्ध अपराधों” के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी करने के लगभग एक वर्ष बाद तुर्की ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

इजराइल ने क्या कहा?

हालांकि इजराइल ने इस कदम को एक “पब्लिसिटी स्टंट” बताया. विदेश मंत्री गिदोन साअर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “इजराइल तुर्की के शासक [राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन] द्वारा किए गए इस नए PR स्टंट को घृणा और कड़े शब्दों में खारिज करता है.”

हमास ने तुर्की के फैसले का किया स्वागत

फिलिस्तीनी संगठन हमास ने इस घोषणा का स्वागत किया और इसे एक “सराहनीय कदम” बताया. हमास ने कहा कि यह कदम “तुर्की की जनता और उसके नेताओं की सच्ची भावनाओं को दर्शाता है, जो न्याय, मानवता और भाईचारे के मूल्यों से जुड़े हैं. वही मूल्य जो उन्हें हमारे पीड़ित फिलिस्तीनी लोगों से जोड़ते हैं.”

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe