HomeविदेशUAE ने 54वें नेशनल डे से पहले हजारों कैदियों को रिहा करने...

UAE ने 54वें नेशनल डे से पहले हजारों कैदियों को रिहा करने का ऐलान किया

कैदियों के माफी की घोषणा बीते कल यानी कि गुरुवार, 27 नवंबर को की गई थी. ये UAE की राष्ट्रीय उत्सवों के दौरान कैदियों को रिहा करने की एक लंबी मानवीय परंपरा का हिस्सा है.

UAE Release Thousands Prisoners: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अपने 54वें राष्ट्रीय दिवस से पहले जेल में बंद 6,500 से ज्यादा कैदियों को माफी की घोषणा की है. देश भर के नेताओं ने कैदियों को अपनी जिदगी फिर से शुरू करने का नया मौका देने के लिए ये आदेश जारी किया है.

अपनी जिंदगी दोबारा शुरू करने का मौका मिला

अमीरात समाचार एजेंसी (WAM) के अनुसार, UAE के प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान (President Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan) ने देश भर के कैद खानों से 2,937 कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया और उन पर लगाए गए जुर्माने के सेटलमेंट को मंजूरी दी. इस कदम का मकसद यह है कि जिन कैदियों को माफ किया गया है, उन्हें अपनी जिंदगी दोबारा शुरू करने, अपने परिवार और समाज से फिर जुड़ने का मौका मिल सके.

दुबई में, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने भी अलग-अलग देशों के 2,025 कैदियों की रिहाई का आदेश दिया है.

अलग- अलग प्रांतों के नेताओं ने की घोषणा

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, शारजाह के शासक शेख डॉ. सुल्तान बिन मोहम्मद अल कासिमी ने 366 कैदियों की रिहाई का आदेश दिया है. वहीं अजमान के शासक शेख हमैद बिन राशिद अल नुआइमी ने 225 कैदियों को माफ किया. फुजैरा के शासक शेख हमद बिन मोहम्मद अल शरकी ने भी 129 कैदियों की रिहाई को मंजूरी दी, जबकि रास अल खैमाह में शेख सऊद बिन सकर अल कासिमी ने 854 कैदियों की रिहाई का आदेश दिया.

बता दें कि कैदियों के माफी की घोषणा बीते कल यानी कि गुरुवार, 27 नवंबर को की गई थी. ये UAE की राष्ट्रीय उत्सवों के दौरान कैदियों को रिहा करने की एक लंबी मानवीय परंपरा का हिस्सा है.

कब मनाया जाता है UAE नेशनल डे?

UAE बनने की याद में हर साल 2 दिसंबर को ईद अल एतिहाद मनाया जाता है. साल 1971 में UAE के बनने के बाद इस दिन देश भर में आतिशबाजी, एयर शो, कार परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और UAE के झंडे का बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया जाता है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,200SubscribersSubscribe