UAE sends relief supplies to Gaza: गाजा पिछले दो सालों से इजराइली हमलों से पूरी तरह तबाह हो चुका है. इजराइल के घातक हमलों से पिछले दो सालों में हजारों मासूम फिलिस्तीनी मारे गए और लाखों की तादाद में घायल हुए. बीते दिनों हमास और गाजा के बीच सीजफायर समझौते के बाद गाजा वासियों को थोड़ी राहत मिली है. हलांकि सीजफायर के बाद भी इजराइल अपनी करतूतों से बाज नहीं आते हुए गाजा पर हमले कर रहा है. सीजफायर लागू होने के बाद से अब तक इजराइल 28 लोगों की जान ले चुका है. इसी बीच शुक्रवार, 17 अक्टूबर को UAE ने एक मानवीय सहायता वाला जहाज़ गाज़ा के लिए भेजा है.
UAE ने 7,200 टन राहत सामग्री गाजा भेजी
UAE का मानवीय सहायता वाला जहाज़ शुक्रवार को गाज़ा पट्टी के लिए रवाना हुआ. राहत सामग्रियों वाला जहाज “ऑपरेशन चिवालरस नाइट 3″ (Operation Chivalrous Knight 3) के तहत भेजा गया है. इसमें 7,200 टन राहत सामग्री है, जिसका मकसद गाज़ा के लोगों की ज़रूरी ज़रूरतें पूरी करना और उनकी तकलीफें कम करना है.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस जहाज़ में 4,680 टन ज़रूरी खाने-पीने की चीज़ें, 2,160 टन टेंट और सर्दी के कपड़े शामिल हैं. इसके अलावा 360 टन दवाइयां और चार पानी की टंकियां भी भेजी गई हैं.
बता दें कि यह पहल UAE की मानवीय और चैरिटी संस्थाओं की एकता और तालमेल को दर्शाती है, जिन्होंने मिलकर फिलिस्तीनी लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है.
रिपोर्टों के मुताबकि, UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान के निर्देशों के तहत ये पहल की गई है. शेख मोहम्मद बिन जायेद मानवीय सेवा को देश की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में मानते हैं और गाज़ा के लोगों के लिए राहत सहायता को लगातार जारी रखने पर ज़ोर देते हैं.
इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं
बता दें कि इजराइल पिछले लगभग दो सालों से लगातार गाजा पट्टी में घुसकर हमले कर रहा है. साथ ही बीते दिनों हुए सीजफायर समझौते के बावजूद गाजा पर घातक हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से लगभग 67,967 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 170,179 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.