Unnao Rape Case: सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेप केस में बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Sengar) की जमानत पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने 29 दिसबंर को कुलदीप सेंगर की उम्रकैद की सजा को सस्पेंड करने वाले दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सेंगर को रिहा न किया जाए. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उन्नाव रेप केस के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर (Aishwarya Sengar) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने कुछ भी गलत नहीं किया है, यदि मेरे पिता ने उसे (रेप पीड़िता) आंख उठाकर भी देखा हो तो उन्हें फांसी की सजा देनी चाहिए.
‘मेरे पिता निर्दोष है’
कुलदीप सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर ने न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए कहा कि उनके पिता निर्दोष हैं और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया. ऐश्वर्या ने कहा कि अगर मेरे पिता ने उसे (रेप पीड़िता) आंख उठाकर भी देखा हो तो उन्हें फांसी की सजा देनी चाहिए.
‘आंख उठाकर भी देखा है, तो फांसी की सजा दीजिए’
ऐश्वर्या सेंगर ने आगे कहा कि उन्हें आठ साल से न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है. हम सारे सबूत लेकर घूम रहे हैं. कोई एख भी सबूत दिखा दे कि मेरे पिता ने आंख उठाकर भी देखा है, तो फांसी की सजा दीजिए.
‘तथ्यों को नजरअंदाज किया जा रहा है’
कुलदीप सेंगर की बेटी ने आगे कहा कि इस मामले में सभी तथ्यों को नजरअंदाज किया जा रहा है. दूसरी तरफ, एजेंसियों पर बेवजह दबाव बनाया जा रहा है. गलत तरीके से चार्जशीट बनाई गई.
Delhi: Daughter of former UP BJP MLA Kuldeep Singh Sengar, Aishwarya Sengar says, We have had full faith in the judiciary for the past eight years, but during this time we have been gathering all the evidence. I want to say to everyone through you; if anyone can show even a… pic.twitter.com/HslDopnNHd
— IANS (@ians_india) December 29, 2025
ऐश्वर्या सेंगर ने दावा किया कि पीड़िता ने घटना के समय को बार-बार बदला है. सीबीआई ने सीडीआर भी निकाला है, जिसमें साबित होता है कि मेरे पिता घटनास्थल पर नहीं थे. सारे सबूत और डॉक्यूमेंट्स मौजूद हैं.
कुलदीप सेंगर की बेटी ने आगे सबसे अपील करते हुए कहा कि हम कोई ताकतवर लोग नहीं हैं. हम भी उसी गांव के हैं जहां वह (रेप पीड़िता) रहती है.

