यूपी विधानसभा चुनाव 2022: 11 जिलों की 58 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 11 जिलों की 58 सीटों के लिए आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, इस चरण में शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ समेत राज्य के 11 जिलों की कुल 58 सीटों पर मतदान होना है. 58 सीटों में से नौ सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 जनवरी है. 24 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं 27 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा.

10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनज़र यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 15 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक रैलियों और रोड शो की अनुमति नहीं दी है.

spot_img
1,707FansLike
254FollowersFollow
118FollowersFollow
14,600SubscribersSubscribe