UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी, अभी तक 22.62 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत नौ जिलों की 59 सीटों पर आज मतदान जारी है. निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 11 बजे तक ओवरऑल 22.62 प्रतिशत मतदान हुआ है.

चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार का दौर सोमवार की शाम समाप्त हो गया था. विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज (23 फरवरी को) पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में कुल 624 उम्मीदवार मैदान में हैं. वर्ष 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में इन 59 में से 51 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी. इसके अलावा सपा को चार, बसपा को तीन और भाजपा के सहयोगी अपना दल-सोनेलाल को एक सीट मिली थी.

चौथे चरण का चुनाव प्रचार काफी ‘हाई वोल्टेज’ वाला रहा और सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार कार्य में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा के निशाने पर ज्यादातर सपा ही रही. उधर, अखिलेश यादव की अगुवाई में सपा गठबंधन ने भाजपा की कथित नाकामियों गिनाते हुए मतदाताओं से वोट मांगे. अखिलेश ने अपनी ज्यादातर रैलियों में चुनाव के पहले तीन चरणों में सपा गठबंधन को जोरदार समर्थन प्राप्त होने का दावा करते हुए कहा कि इस बार चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक पराजय होगी.

बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी कई रैलियां करके जनता से सपा, भाजपा और कांग्रेस को सत्ता से दूर रखने की अपील की और कहा कि प्रदेश की जनता को असली सुशासन सिर्फ बसपा दे सकती है. कांग्रेस महासचिव और पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने जगह-जगह रोड शो और सभाएं कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे और मतदाताओं से अपील की कि वे धर्म और जाति के आधार पर नहीं बल्कि बुनियादी मुद्दों पर ही वोट दें. तिकोनिया गांव में पिछले साल तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले को लेकर सुर्खियों में आए लखीमपुर खीरी में भी चौथे चरण में ही मतदान होगा. चौथे चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है उनमें प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक (लखनऊ कैंट), मंत्री आशुतोष टंडन (लखनऊ पूर्वी) पूर्व मंत्री सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा (सरोजिनी नगर), उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल (हरदोई) शामिल हैं. इसके अलावा नेहरू-गांधी परिवार का ‘गढ़’ माने जाने वाले रायबरेली में भी चौथे चरण में मतदान होगा. यहां कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई आदिती सिंह एक बार फिर मैदान में हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे अपने बहुमूल्य वोटों का उपयोग करके लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दें, क्योंकि उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज चौथे दौर का मतदान है. मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपने बहुमूल्य मतों का उपयोग करके लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दें.’
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान चल रहा है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जनता से अपील करते हुए मताधिकार का इस्तेमाल करने को कहा.
उन्होंने ट्वीट किया कि ‘जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा. चौथे चरण में ऐतिहासिक मतदान करें, नागरिक के इस अधिकार का सम्मान करें.’

कांग्रेस महासचिव और पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मतदान के लिए ट्वीट किया है कहा कि ‘उप्र के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों, आपको मुद्दों से भटकाने की लाख कोशिशें होंगी. लेकिन आपका वोट अगर रोजगार, रोजी-रोटी, अच्छी शिक्षा व सेहत, महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर पड़ेगा, तभी उत्तरप्रदेश की बेहतरी संभव है. प्रदेश को तरक्की की राह पर ले जाने के लिए जिम्मेदारी से मतदान करें.’

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘हर व्यक्ति अपना वोट डाले और समय पर डाले. लोग वोट डालने के बाद अपने घर जाएं किसी जगह पर भीड़ ना लगाएं. विश्व मानकों के हिसाब से देखें तो उत्तर प्रदेश का वोट प्रतिशत अब तक बहुत अच्छा रहा है.’

spot_img
1,706FansLike
255FollowersFollow
118FollowersFollow
14,700SubscribersSubscribe