UP Election Voting Percentage: पहले चरण की 58 सीटों पर 58.51 प्रतिशत हुआ मतदान

उत्तर प्रदेश की विधानसभा के पहले चरण के चुनाव में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर गुरुवार शाम तक औसतन 58.51 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, बुलंदशहर और हापुड़ में शाम पांच बजे तक 60 फीसदी से अधिक लोगों ने वोट डाले जबकि दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में सबसे कम 54.77 फीसदी मतदान हुआ.

हिंदुस्तान खबर के अनुसार, निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, आगरा में 56.61, अलीगढ़ में 57.25,बागपत में 61.35, बुलंदशहर में 60.52, गौतमबुद्धनगर में 54.77, गाजियाबाद में 54.77, हापुड़ में 60.50, मथुरा में 58.51, मेरठ में 58.52, मुजफ्फरनगर में 62.14 और शामली में 61.78 प्रतिशत मतदान हुआ था. मतदान शाम छह बजे तक चलेगा. गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 73 सीटों पर 64.22 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2012 में 58.62 प्रतिशत मतदान हुआ था. खुर्जा विधानसभा क्षेत्र के गांव सूरतपुर कला में मशीन में तकनीकी खराबी आने से करीब तीन घंटे बाद मतदान शुरू हो सका.

सुबह सात बजे शुरू हुये मतदान की रफ्तार बर्फीली हवाओं और घने कोहरे के चलते बेहद सुस्त रही हालांकि 10 बजे तक अधिसंख्य मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गयी. मतदान को लेकर महिलाओं और युवाओं में खास तौर पर उत्साह देखा गया. पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं के बीच मतदान के बाद सेल्फी का क्रेज सिर चढ़ कर बोला. मतदान के दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये है.

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिये व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है. कोविड-19 के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनर, सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई थी.

उन्होंने बताया कि पहले चरण में होने वाले मतदान में 2.28 करोड़ योग्य मतदाता हैं. इनमें 1.24 करोड़ पुरूष, 1.04 करोड़ महिला तथा 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं. इसके अतिरिक्त 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं.

वर्ष 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पहले चरण की 58 में से 53 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को दो-दो सीटें मिली थी. इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल का भी एक प्रत्याशी जीता था.

spot_img
1,710FansLike
255FollowersFollow
118FollowersFollow
14,500SubscribersSubscribe