यूपी लोकसभा उपचुनाव: सपा ने आखिरी घड़ी में रामपुर से आज़म खान की पत्नी को उतारा, अखिलेश की सीट पर भाई को टिकट

लखनऊ: यूपी लोकसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने आज़मगढ़ और रामपुर सीट के प्रत्याशी तय कर लिए हैं. आज़मगढ़ से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को पार्टी की ओर से टिकट दी गई है. जबकि रामपुर से तंजीन फ़ातिमा को उम्मीदवार बनाया गया है.

बता दें कि तंजीन फ़ातिमा आज़म खान की पत्नी हैं. वहीं बीजेपी ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से एक बार फिर भोजपुरी अभिनेता ‘निरहुआ’ को उम्मीदवार बनाया है. ‘निरहुआ’ ने साल 2019 के संसदीय चुनाव भी इस सीट से लड़ा था. हालांकि आजमगढ़ सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से वे हार गए थे.

रामपुर सीट से बीजेपी ने घनश्याम लोधी को उम्मीदवार बनाया है. दरअसल केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर सीट से पूर्व में चुनाव लड़ा था और एक बार उन्होंने जीत भी हासिल की थी, पार्टी सूत्रों ने बताया कि नकवी खुद इस बार इस सीट से चुनाव लड़ने को बहुत इच्छुक नहीं थे. ऐसे में उन्हें टिकट नहीं दिया गया.

आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट को समाजवादी पार्टी के नेताओं क्रमश: अखिलेश यादव और मोहम्मद आजम खान ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली कर दिया था. आज नामांकन दाखिल करने की आख़िरी तारीख़ है.

उत्तर प्रदेश में दो संसदीय सीट और चार राज्यों में सात विधानसभा सीट पर 23 जून को उपचुनाव होने हैं. तीसरी लोकसभा सीट, पंजाब में संगरूर है, जो भगवंत मान ने खाली की है. मान, हालिया राज्य विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिलने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री नियुक्त किये गये. निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि मतगणना 26 जून को होगी. (इनपुट एनडीटीवी/भाषा)

spot_img
1,707FansLike
253FollowersFollow
118FollowersFollow
14,600SubscribersSubscribe