Gorakhpur, Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मदरसे से लौट रही 10 साल की लड़की की खुले सीवर में गिरने से मौत हो गई. सोमवार को हुई तेज बारिश से इलाके में पानी जमा हो गया था. स्थानीय लोग बच्ची को सीवर से निकालकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जहां स्थानीय लोग बच्ची को सीवर से बाहर निकालते हुए नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि स्थानीय लोग उस बच्ची को सीवर के अंदर से निकाल रहे हैं. इसके बाद एक युवक बच्ची को गोद में उठाकर अस्पताल की ओर भाग रहा है.
Onlookers pull out the body of an 8-year-old girl, who fell into a sewer in an inundated road, while returning home from school in Gorakhpur district of Uttar Pradesh. Was rushed to hospital but unfortunately died. pic.twitter.com/PKjZcqZRC6
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) August 13, 2025
मदरसा से लौटने के दौरान खुले सीवर में गिरी बच्ची
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि गोरखपुर में 10 साल की बच्ची अफरीन की मदरसा से लौटने के दौरान खुले सीवर में गिरकर डूबने से हो गई. इस घटना के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं.
बता दें कि यह घटना गोरखपुर के घोसिपुरवा इलाके में हुई, जहां नाले को ढकने और अन्य निर्माण कार्य चल रहा था. सोमवार को तेज बारिश की वजह से इलाके की सड़क पर जलभराव हो गया था, जिस कारण यह हादसा हुआ.
प्रशासन ने लिया एक्शन
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मेयर डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिस ठेकेदार को नाले को ढकने का काम दिया गया था और नगर निगम के जूनियर इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
घटना की जांच के लिए कमेटी गठित
वहीं नगर निगम के अपर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई गई है और रिपोर्ट आने के बाद संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. अफरीन, अनीस नामक व्यक्ति की बेटी थी, जो रेहड़ी लगाकर अपना गुजारा करते हैं. लड़की के परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है.

