HomeदेशUP: अलीगढ़ में मंदिर की दीवार पर ‘I love Muhammad’ लिखने वाले...

UP: अलीगढ़ में मंदिर की दीवार पर ‘I love Muhammad’ लिखने वाले चार हिंदू युवक गिरफ्तार, मुस्लिमों को फंसाने के लिए रची थी साजिश

पुलिस के मुताबिक, इन चारों आरोपियों ने इस हफ्ते की शुरुआत में इलाके के कई मंदिरों की दीवारों पर “I love Muhammad” लिखा, जिसके बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा और इलाके तनाव फैल गया था.

Aligarh , Uttar Pradesh News: हिंदुत्वावदी संगठन और दक्षिणपंथी समूह के लोग मुसलमानों को बदनाम करने और फंसाने की साजिश लगातार करते रहे हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने अलीगढ़ में कई मंदिरों की दीवारों पर “I love Muhammad” लिखकर शहर में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश करने के आरोप में चार हिंदुत्ववादी युवकों जीशांत सिंह, आकाश सारस्वत, दिलीप शर्मा, अभिषेक सारस्वत को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक, इन चारों आरोपियों ने इस हफ्ते की शुरुआत में इलाके के कई मंदिरों की दीवारों पर “I love Muhammad” लिखा, जिसके बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा और इलाके तनाव फैल गया था.

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने आगे ये भी बताया कि यह काम मुस्लिम समुदाय के लोगों को फंसाने और इलाके में चल रहे जमीन विवाद के बीच माहौल बिगाड़ने के मकसद से किया गया था.

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिनमें आपसी दुश्मनी भड़काने और सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप शामिल हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नीरज कुमार जादौन ने कहा कि जांच में पता चला है कि यह घटना सांप्रदायिक नहीं थी, बल्कि जमीन से जुड़ी रंजिश के चलते दूसरों को फंसाने की सोची- समझी साजिश थी.

SSP जादौन ने आगे बताया कि दीवारों में लिखने की घटना के आधार पर पहले जिन मुस्लिम युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, अब नई जांच के नतीजों के बाद वह मामला वापस लिया जाएगा.

क्या था पूरा मामला?

रिपोर्टों के मुताबिक, जीशान्त सिंह का मुस्लिम युवक मुस्तकीम से झगड़ा हुआ था. दोनों ने एकदूसरे पर FIR कराई. पुलिस दोनों केस में चार्जशीट लगा चुकी है. मुस्तकीम को नए केस में फंसाने के लिए जीशांत ने दोस्तों संग मंदिर की दीवारों पर ये सब लिखा था.

इसके बाद करणी सेना के हंगामे पर दबाव में आई पुलिस ने मौलवी मुस्तकीम, गुल मोहम्मद, सुलेमान, सोनू, अल्लाबक्श, हसन, हामिद, यूसुफ पर FIR दर्ज की थी.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,000SubscribersSubscribe