HomeदेशUP: अलीगढ़ में शादी के रिसेप्शन में “बीफ करी” का स्टिकर लगे...

UP: अलीगढ़ में शादी के रिसेप्शन में “बीफ करी” का स्टिकर लगे होने पर हंगामा, तीन लोग गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

घटना की सूचना पर पुलिस की टीम और फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक जांच के लिए खाने के सैंपल लिए.

Aligarh, Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के सिविल लाइन्स इलाके में एक शादी के रिसेप्शन में खाने के काउंटर में बीफ करी” का स्टिकर लगे होने के बाद भारी हंगामा मच गया. हंगामा इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई और पूरी रात तनाव की स्थिति बनी रही. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है..

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अलीगढ़ में रविवार की रात को रिसेप्शन में आए दो मेहमानों आकाश और गौरव कुमार ने बीफ करी के स्टिकर पर आपत्ति जताई और इसका वीडियो बनाने की कोशिश की. इसके बाद झड़प शुरू हो गई.

फोरेंसिक जांच के लिए खाने के सैंपल लिए

घटना की सूचना पर पुलिस की टीम और फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक जांच के लिए खाने के सैंपल लिए.

पुलिस ने क्या कहा?

सर्कल ऑफिसर सर्वम सिंह ने इस घटना पर कहा कि एक कैटरर और झगड़े में शामिल दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, हालांकि बाद में देर रात उन्हें छोड़ दिया गया.

सर्वम सिंह ने आगे बताया कि फोरेंसिक रिपोर्ट में मीट किसका है ये पता चलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया है. गौरव कुमार ने कैटरर के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. शिकायत में गौरव ने जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.

पुलिस ने ये भी कहा कि “बीफ” शब्द का इस्तेमाल भैंस के मांस और गाय के मांस दोनों के लिए किया जाता है. हालांकि भैंस के मांस लीगल है, जबकि गाय के मांस पर प्रतिबंध लगा हुआ है. बीफ” शब्द को लेकर इलाके में अक्सर विवाद और तनाव पैदा हो जाता है.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस खबर के फैलते ही BJP कार्यकर्ता सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन पर पहुंच गए और सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे.

BSP नेता सलमान ने बताया घटना का कारण

वहीं इस दौरान BSP नेता सलमान शाहिद भी पुलिस स्टेशन पहुंचे. उन्होंने कहा कि ये घटना सिर्फ गलतफहमी के कराण हुई है. साथ ही सलमान ने BJP कार्यकर्ताओं पर गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार करने का आरोप लगाया.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,200SubscribersSubscribe