Uttar Pradesh, Barabanki Bus Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में चलती बस में पेड़ गिर जाने से मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. इस हादसे में एक महिला टीचर, दो ब्लॉक की महिला अधिकारी और बस चालक समेत पांच लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं एक अन्य महिला टीचर भी इस हादसे में घायल हो गई है. इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है.
कैसे हुआ हादसा?
रिपोर्टों के मुताबिक, रोडवेज बस हैदरगढ़ से यात्रियों को लेकर बाराबंकी की ओर आ रही थी. जैसे ही बस हरख चौराहे के पास पहुंची, बस के सामने एक जानवर आ गया. उसे बचाने के चक्कर में बस पहले बिजली के पोल से टकराई, फिर पेड़ से जा टकराई, जिससे विशालकाय पेड़ बस के अगले हिस्से में आ गिरा. पेड़ के बस पर गिरने के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया. बस के अंदर ही कुछ लोग फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया.
वहीं इस हादसे की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से पेड़ को हटाया गया और बस में फंसे अन्य यात्रियों को बाहर निकाला गया.
मृतकों में चार महिलाएं शामिल
मृतकों की पहचान बाराबंकी निवासी शिक्षा मल्होत्रा (टीचर), मीना श्रीवास्तव (ADO), जूही सक्सेना (ADO), रकीबुल निशा (55 वर्षीय) और बस चालक संतोष सोनी (38 वर्षीय) के रूप में हुई है.
5 लाख मुआवजे का ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं.
इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.