Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया. कांवड़ियों ने पुलिस की गाड़ी के ऊपर चढ़कर जमकर लाठी चलाए और फिर पुलिस बैरिकेडिंग में आग लगाते हुए नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. कांवड़ियों का आरोप था कि एक मुस्लिम युवक ने राम मंदिर को लेकर टिप्पणी की और भाग निकला.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज बाजार का है. यहां कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि एक मुस्लिम युवक ने राम मंदिर को लेकर टिप्पणी की. इसके बाद कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया.
पुलिस गाड़ी में तोड़फोड़
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस की गाड़ी में भी कांवड़ियों ने तोड़फोड़ की. इसके बाद कांवड़ियों ने पुलिस बैरिकेडिंग में आग लगा दी और नेशनल हाईवे को जाम कर दिया.
यूपी : जिला बस्ती में आज कांवड़ियों ने खूब बवाल काटा। पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गए, डंडे बरसाए। पुलिस बेरिकेड्स तोड़ दिए, आग लगा दी। नेशनल हाईवे जाम कर दिया।
दरअसल, कांवड़ियों का आरोप था कि एक मुस्लिम युवक ने राम मंदिर को लेकर टिप्पणी की और भाग निकला। कांवड़िए हंगामा करने लगे।… https://t.co/BliQYDgIgR pic.twitter.com/cX08lcj6yN
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 21, 2025
बस्ती पुलिस ने क्या कहा?
इस घटना पर बस्ती पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा थाना कप्तानगंज क्षेत्रांतर्गत मौके पर पहुंचकर कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत कराया गया. इसके बाद सभी कांवड़ियां शांतिपूर्वक अपने गंतव्य के लिए जा रहे हैं. मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था कायम है.
कांवड़ियों का आतंक जारी
बीते दिनों उत्तराखंड की राजधानी हरिद्वार से कांवड़ियों के द्वारा बवाल मचाने की घटना सामने आई थी. यहां बहादराबाद थाना इलाके में एक कार कांवड़ से टकरा गई, जिसके बाद कांवड़ियों ने खूब हंगामा मचाया. कांवड़ियों ने लाठी और डंडो से पीट- पीट कर कार को पूरा क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके साथ ही कांवड़ियों ने कार में बैठे लोगों के साथ भी मारपीट की.
रुड़की में किया हंगामा
इसके अलावा, उत्तराखंड के रुड़की में भी कांवड़ियों ने खूब बवाल मचाया था. हरिद्वार- रुड़की स्टेट हाइवे पर बेलडा गांव के पास कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि एक कार ड्राइवर ने उन्हें टक्कर मार दी. इसके बाद बीच सड़क पर खूब हंगामा किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.