बीजेपी को बड़ा झटका, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा, समाजवादी पार्टी में हुए शामिल

उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी कैबिनेट पद से इस्तीफा दे दिया है और समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर के इसकी जानकारी दी हैं और पीटीआई ने भी ट्वीट कर के जानकारी दी है.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा देने के बाद कहा, ‘मैंने दलितों, पिछड़े वर्गों, किसानों, युवाओं और व्यापारियों के खिलाफ सरकार के रवैये को ध्यान में रखते हुए योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है. आने वाले दिनों में दर्जनों विधायक इस्तीफा देंगे’.

समाजवादी पार्टी में शामिल होने के सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘मैं राजनीतिक व्यक्ति हूं तो किसी न किसी राजनीतिक पार्टी से वार्ता करनी ही होगी। हम किस से बात करेंगे ये हम अपने कार्यकर्ताओं, समर्थकों से बात करने के बाद तय करेंगे’.

इसके पहले उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपते हुए अपने ट्वीट में लिखा था, ‘माननीय राज्यपाल जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं’.

दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया हैं कि ‘सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!
सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा

कौन हैं स्वामी प्रसाद मौर्य

यूपी सरकार में मंत्री हैं और 5 बार के विधायक हैं, पिछड़े समाज के बड़े नेता हैं, 80 के दशक से राजनीति में हैं, बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके है।

spot_img
1,706FansLike
260FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe