Farrukhabad, Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में आज यानी कि शुक्रवार, 12 दिसबंर को एक महिला BLO की सड़क हादसे में मौत हो गई. ये हादसा इतना दर्दनाक था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई. आईए जानते हैं कि घटना कहां और कैसे हुई.
कैसे हुई घटना?
दरअसल, महिला BLO अपनी स्कूटी से SIR का काम करने जा रही थी. इसी दौरान स्कूटी को एक डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से महिला BLO और स्कूटी डंपर के पहिए के नीचे आ गए और कुचलकर उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
50 मीटर तक घसीटती चली गई महिला BLO
ये घटना कादरी गेट थाना क्षेत्र में इटावा बरेली नेशनल हाईवे 730 पर जेएस ग्रुप मेडिकल कॉलेज के सामने हुई. चश्मदीदों के अनुसार, टक्कर के बाद महिला स्कूटी सहित लगभग 50 मीटर तक घसीटती चली गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया. महिला के मांस के टुकड़े भी सड़क पर बिखर गए.
शिक्षामित्र अर्चना BLO ड्यूटी पर थीं
मृतका BLO की पहचान फर्रुखाबाद स्थित SAR कोल्ड के पास रहने वाली 38 वर्षीय अर्चना के रूप में हुई है. अर्चना की 17, 15 और 13 वर्ष की तीन बेटियां हैं. अर्चना मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मुडगांव गांव में शिक्षामित्र के रूप में कार्यरत थीं. इन दिनों वह SIR अभियान के तहत BLO ड्यूटी पर नियुक्त थीं. आज सुबह घर से SIR के काम के लिए निकली थीं और ये हादसा हो गया.
घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों और स्थानीय लोगों नें जमकर हंगामा किया. परिजनों ने शव को उठाने से इनकार कर दिया.
वहीं घटना स्थल पर एसडीएम सदर रजनीकांत पांडे, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय और कादरी गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया और मामले की जांच पड़ताल शुरू की.

