Firozabad Mazar News: देश में लगातार हिंदू संगठनों द्वारा मस्लिमों के ईबादतगाहों को मंदिर बताते हुए तोड़ा जा रहा है. बीते दिनों सोमवार को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में स्थित नवाब अब्दुल समद के मकबरे को हिंदू संगठनों और बीजेपी के लोगों ने मंदिर बताते हुए पूजा अर्चना की. इसके साथ ही हिंदू संगठनों की भीड़ ने मकबरे में स्थित कब्रों को तोड़ दिया और वहां भगवा झंडा लगा दिया. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से आया है, जहां वर्षों पुरानी पीर बाबा की मजार को बीते रात असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया और वहां पर हनुमान जी की मूर्ति रख दी. इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मंगलवार, 12 अगस्त की रात फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में मलिखानपुर गांव में प्रतापपुर चौराहे के पास सड़क किनारे स्थित वर्षों पुरानी पीर बाबा की मजार को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. इसके साथ ही मजार की जगह पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर दी.
इलाके में तनाव की स्थिति बनी
सुबह जब ग्रामीणों की नजर क्षतिग्रस्त मजार पर पड़ी तो इलाके में तनाव की स्थिति बन गई. सूचान मिलने पर पहुंची शिकोहाबाद पुलिस ने समझा- बुझा कर स्थानीय लोगों को शांत कराया. साथ ही पुलिस ने मूर्ति को वहां से हटाते हुए मजार की मरम्मत करवाई. इसके साथ ही किसी प्रकार की घटना न हो इसके लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
बता दें ये कोई पहली घटना नहीं, जहां मुस्लिमों के इबादतगाह को निशाना बनाया गया है. पिछले कई सालों से लगातार हिंदू संगठन के लोग मुस्लिमों के इबादगाहों को खुलेआम और बेखौफ होकर निशाना बना रहे हैं, उन्हें तोड़ रहे हैं और पुलिस प्रशासन तमाशा देख रही है.
फतेहपुर मकबरे में हिंदू संगठनों ने की तोड़फोड़
बीते दिनों सोमवार को हिंदू संगठनों और बीजेपी के लोगों की हजारों की भीड़ पुलिस के बेरिकेड्स को तोड़ते और भगवा झंडा लहराते हुए फतेहपुर में स्थित नवाब अब्दुल समद के मकबरे में घुस गई. हिंदू संगठनों ने इसे मंदिर बताते हुए खूब हंगामा मचाया और वहां पर स्थित कब्रों को तोड़ दिया. पुलिस- प्रशासन इस हंगामे के दौरान मूकदर्शक बनी रही और उपद्रवी हंगामा करते रहे.

