Gonda, Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बुधवार, 21 मई की देर रात मजार के पास जेसीबी से खुदाई को दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है.
क्या है पूरा मामला, कैसे हुई घटना?
यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के पिपरा माहिमा गांव का है. जहां गांव में मौजूद मासूम-ए-मिल्लत की मजार के दोनो साइड में जेसीबी से खुदाई चल रही थी. इस दौरान मिट्टी अचानक से धंस गई, जिसमें चार लोग दब गए.
इस दर्दनाक हादसे में 38 साल के फरजान, 50 साल के शकील अहमद, 14 साल के असद, और 20 साल के फकीर अहमद मलबे में दब गए. इन चारों को कड़ी मशक्कत से मलबे से बाहर निकाला गया.
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
मलबे से निकालने के बाद इन चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सादुल्लाह नगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शकील अहमद, असद और फकीर अहमद को मृत घोषित कर दिया. वहीं, फरजान की हालत काफी गंभीर है. डॉक्टरों ने फरजान की हालत को देखते हुए लखनऊ के हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
मौके पर घटनास्थल में पहुंची पुलिस
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देर रात हादसे की जनाकारी मिलने के बाद छपिया थाना अध्यक्ष संजीव वर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. इसके बाद पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.