HomeदेशUP: 'नाम पूछा, फिर बेरहमी से पीटा...' हापुड़ में तीन मुस्लिमों पर...

UP: ‘नाम पूछा, फिर बेरहमी से पीटा…’ हापुड़ में तीन मुस्लिमों पर हिंदू युवकों ने किया हमला, एक की हालत नाजुक

किसी तरह वहां से भागे आमिर ने बताया कि कुछ लोग आए और हमारा नाम पूछने के बाद मारने लगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तुम तो कटुवे हो. साथ ही भद्दी- भद्दी गालियां भी दी.

Uttar Pradesh Muslim News: देशभर में मुसलमानों को धार्मिक पहचान के आधार पर मारना- पीटना आम बात हो गई है. हर दिन देश के किसी ना किसी इलाके से मुसलमानों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं सामने आती रहती है. ऐसा ही मामला बीजेपी शासित प्रदेश उत्तर प्रदेश के हापुड़ से आया है, जहां तीन मुस्लिम युवकों वसीम, रिजवान, और आमिर को मुसलमान होने की वजह से पीटा गया. दीपक, निखिल, जेजे कांत, और पंकज ने तीनों की बेरहमी से पिटाई की, जिससे वसीम की हालत गंभीर है.

क्या है पूरा मामला?

किसी तरह वहां से भागे आमिर ने बताया कि वसीम की हालत गंभीर है. आमिर ने बताया कि नई बाइक लेने की खुशी में बाहर से खाना खाकर वापस आ रहे थे. इसके बाद बीच में हमलोग फोटो क्लिक करवाने के लिए रूके. इसी दौरान कुछ लोग आए और हमारा नाम पूछने के बाद मारने लगे. इसके साथ उन्होंने कहा कि तुम तो कटुवे हो. साथ ही भद्दी- भद्दी गालियां भी दी. इसके बाद हमें खींच कर ले जाने लगे. किसी तरह कर के हम दो लोग वहां से भाग निकले, लेकिन वसीम को वहां पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया और बेरहमी पीटा.

सांसद चंद्रशेखर आजाद ने क्या कहा?

इस घटना पर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव परतापुर में तीन मुस्लिम युवकों पर भीड़ द्वारा किया गया निर्मम हमला हमारे संविधान में दिए गए धार्मिक स्वतंत्रता और इंसानियत पर सीधा हमला है.

सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आज यह मुद्दा केवल तीन युवकों का नहीं है. यह उन सभी नागरिकों की सुरक्षा और अधिकारों का सवाल है, जो संविधान को मानते हैं और इंसानियत पर भरोसा करते हैं.

चंद्रशेखर आजाद ने सरकार से की मांग

चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की कि गंभीर रूप से घायल वसीम के बेहतर इलाज की व्यवस्था सरकार तत्काल सुनिश्चित करे. दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी हो और उन पर सख्त धाराओं में मुकदमा चले.

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि पीड़ितों को न्याय, मुआवजा और सुरक्षा मिले और प्रदेश में फैलाए जा रहे सांप्रदायिक आतंक और नफरत की राजनीति पर तुरंत रोक लगे.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
16,800SubscribersSubscribe