Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा से पहले हिंदू वादी संगठनों ने ढाबों के चेकिंग के नाम पर आतंक मचाना शुरू कर दिया है. हिंदू संगठन की टीमें यह पता लगाने के लिए हर ढाबे में पहुंच रही है कि वह होटल किसका है. इसी सिलसिले में यशवीर महाराज द्वारा गठित टीम मुजफ्फरनगर में पंडित जी वैष्णो ढाबे पर पहुंचे और चेंकिंग के नाम पर खूब बवाल मचाया. हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने एक कर्मचारी की धर्म का पता लगाने के लिए उसकी पैंट उतारने की कोशिश की. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है..
ढाबों की चेकिंग के लिए टीमें गठित
दरअसल, यशवीर महाराज ने 500 लोगों की टीम बनाई है जो कांवड़ मार्ग पर दुकानदारों के नाम चेक कर रही है. हालांकि गठित टीमों द्वारा हुड़दंग मचाने के बाद यह मामला तुल पकड़ता दिखाई रहा है. विपक्षी पार्टियों के कई नेताओं ने इस पर प्रतिक्रियाएं दी है.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मुजपफरनगर का है, जहां हिन्दू संगठन के लोग पंडित जी वैष्णो ढाबे पर पहुंचे और कर्मचारियों के धर्म की जांच के लिए आधार कार्ड मांगे. इसके बाद आधार कार्ड नहीं मिलने पर हिन्दू संगठन के लोगों ने एक कर्मचारी को कमरे में ले गए और धर्म चेक करने के लिए पैंट उतारने की कोशिश की. यह मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस ने बीच बचाव करते हुए मामला शांत करवाया.
‘पैंट उतारने की कोशिश की गई’
इस घटना के बाद पंडित जी वैष्णो ढाबे के कर्मचारी गोपाल ने बताया कि उसके धर्म का पता लगाने के लिए उसकी पैंट उतारने की कोशिश की गई.
बता दें कि मुजफ्फरनगर में स्वामी यशवीर महाराज ने कांवड़ मार्ग पर लगभग 500 लोगों की अपनी टीम लगाई है, जो कांवड़ के रास्ते पर पड़ने वाले होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट और दुकानों पर जाकर यह पता लगाएगी कि उस जगह पर काम करने वाले कर्मचारी और उनका मालिक कौन है.