HomeदेशUP: पुलिस ने मुअज्जिन के साथ की थी बदसलूकी.. अब मुअज्जिन ही...

UP: पुलिस ने मुअज्जिन के साथ की थी बदसलूकी.. अब मुअज्जिन ही हुए गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला?

Uttar Pradesh Muzaffarnagar Police had mistreated Muezzin Now muezzin has been arrested

Muzaffarnagar, Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बीते दिनों एक मुअज्जिन (आजान देने वाला) के साथ पुलिस वालों ने बदतमीजी और मारपीट की थी. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद खूब हंगामा हुआ था. स्थानीय लोगों समेत एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि पुलिस वालों पर कार्रवाई होने के बजाय मुअज्जिन को ही गिरफ्तार कर लिया गया है. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है..

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरनगर जिले के सरवत पुलिस चौकी इलाके का है. मदीना मस्जिद के मुअज्जिन मोहम्मद इरफान बीते बुधवार की सुबह नमाज के लिए अजान देने के बाद जैसे ही मस्जिद से बाहर आए, तो सरवत थाने के इंचार्ज विनोद चौधरी और कुछ पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया और गाली- गलौज देते हुए बात की. पुलिस मुअज्जिन के साथ बदसलूकी करते हुए कॉलर पकड़ कर खींचते हुए ले गई.

मुअज्जिन ने क्या कहा था?

घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वायरल हो रहा है, जिसमें मुअज्जिन घटना के बारे में बता रहे हैं कि पुलिस इंस्पेक्टर ने उन्हें मां को भद्दी-भद्दी गालियां दी और सड़क पर घसीटा. इस दौरान कथित तौर पर मुअज्जिन ने गुस्से में पुलिस इंस्पेक्टर को जान से मारने की धमकी दी.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने मुअज्जिन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की. हिंदू संगठन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुअज्जिन को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, स्थानीय सीओ सिद्धार्थ के. मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो पुलिस के ध्यान में आया था. इस घटना में एक आदमी ने पुलिस की कार्रवाई पर गुस्सा दिखाते हुए एक पुलिस अधिकारी को जान से मारने की धमकी दी थी. इसी आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,500SubscribersSubscribe